उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया नहीं हुई कोर्ट में पेश, वकील ने मांगी मोहलत

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 8:03 PM IST

मंगलवार को फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी मुजफ्फरनगर की अदालत में पेश नहीं हुईं. उनके वकील ने अदालत से जवाब देने के लिए मोहलत मांगी. इस केस की सुनवाई अब 3 फरवरी को होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुजफ्फरनगर: जनपद में छेड़छाड़ के मामले में फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी के वकील कोर्ट में मंगलवार को पेश हुए और इस छेड़छाड़ के मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर पुलिस एफआर के विरुद्ध उन्होंने प्रोटेक्ट करने के लिए कोर्ट से समय मांगा गया है.

फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी मुजफ्फरनगर कोर्ट में नहीं हुईं पेश

आपको बता दें कि 27 जुलाई 2020 को फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने मुंबई के वर्सोवा थाने में देवर मिनाजुद्दीन सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसके बाद एफआईआर मुजफ्फरनगर के थाना बुढ़ाना ट्रांसफर कर दी गई थी. इसमें आरोप था कि कुछ वर्ष पहले जब वह बुढ़ाना में अपनी ससुराल आई थीं, तो नवाजुद्दीन के छोटे भाई मिनाजुद्दीन ने छेड़छाड़ की थी और फिर इसका विरोध करने पर उसके देवर फैजुद्दीन और अयाजउद्दीन ने उसके साथ मारपीट की थी.

इसमें उसकी सास मेहरुन्निसा और नवाजुद्दीन ने उसे इस मामले में धमकाते हुए चुप रहने को कहा था और फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस ने जांच कर साक्ष्य न मिलने की बात कहते हुए कोर्ट में एफआर दर्ज कर दी थी. वहीं मुजफ्फरनगर पॉक्सो एक्ट कोर्ट की ओर से आलिया सिद्दीकी को नोटिस जारी किए गए थे.

मंगलवार को आलिया सिद्दीकी के अधिवक्ता कोर्ट में पेश हुए और एफआर के विरुद्ध प्रोटेक्ट दाखिल करने के लिए और समय मांगा. आलिया के अधिवक्ता की ओर से पॉक्सो एक्ट कोर्ट के जज रितेश सचदेवा के समक्ष एक अर्जी दाखिल की गयी. इस केस की अगली सुनवाई के लिए 3 फरवरी की तिथि निर्धारित की गयी है.

ये भी पढ़ें- अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन: 430 करोड़ खर्च कर दिया गया अनोखा लुक, हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details