उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बारिश व ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों पर मुआवजे की मांग

By

Published : Dec 12, 2020, 10:35 PM IST

मुजफ्फरनगर जिले में मूसलाधार बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई, जिस कारण फसल बर्बाद होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ. वहीं किसान यूनियन ने बर्बाद फसलों के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है.

बारिश व ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों पर मुआवजे की मांग.
बारिश व ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों पर मुआवजे की मांग.

मुजफ्फरनगर: जिले में शनिवार सुबह बेमौसम बारिश और ओलावृष्टी हुई. जिले के सिसोली गांव में ओलावृष्टी के कारण आवागमन बाधित हो गया. जेसीबी मशीन से सड़कों पर जमी बर्फ की मोटी परत हटाई गई. वहीं ओलावृष्टि के कारण किसानों को भी फसल बर्बाद होने के कारण काफी नुकसान का सामना करना पड़ना.

जिले में सुबह के ही मौसम खराब रहा. आसमान में बादलों की आवाजाही होती और थोड़ी देर बाद मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. सिसौली गांव ओलावृष्टि के कारण बर्फ की चादर से ढक गया. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ओलावृष्टि के कारण नुकसान फसलों पर किसानों को मुआवजा देने की मांग सरकार से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details