उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ईद की मुबारकबाद देने जा रहे एक ही परिवार के 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Apr 23, 2023, 9:02 AM IST

Updated : Apr 23, 2023, 9:41 AM IST

मुजफ्फरनगर के खतौली में शनिवार की रात कार और बाइक में भिड़ंत हो गई. हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की जान चली गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुजफ्फरनगर में हुए हादसे में तीन लोगों की जान चली गई.
मुजफ्फरनगर में हुए हादसे में तीन लोगों की जान चली गई.

मुजफ्फरनगर : जिले के खतौली में शनिवार की रात चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर बाइक व कार में भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार एक महिला और दो सगे भाइयों की मौत हो गई. वहीं कार सवार चार लोग भी घायल हुए हैं. इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हादसे के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि खतौली थाना क्षेत्र के गांव पाल निवासी जुम्मा हैदर (45) अपनी पत्नी मलका फातिमा (35) और छोटे भाई नवाब हैदर (35) के साथ शनिवार की रात ईद की मुबारकबाद देने जा रहे थे. ये सभी बाइक से मोहल्ला जैन नगर स्थित अपने रिश्तेदार अरशद जैदी से मिलने के लिए निकले थे. इसी दौरान गंगनहर पटरी स्थित लोहे वाले पुल के पास मेरठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी. इससे जुम्मा हैदर और नवाब हैदर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मलका हैदर गंभीर रूप से घायल हो गई.

कोतवाल ने बताया कि घटना की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और घायल मलका को सरकारी अस्पताल भेजकर कार चालक को हिरासत में ले लिया गया. हालत नाजुक देखते हुए मलका को सरकारी अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया गया. परिजन उसे मेरठ ले जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें :मुजफ्फरनगर में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंध के शक में कुल्हाड़ी से काट दिया था

Last Updated : Apr 23, 2023, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details