उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अखिलेश की यात्रा से लोगों में डर और भाजपा की यात्रा से बढ़ा विश्वास: कौशल किशोर

By

Published : Dec 21, 2021, 6:18 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ यह यात्रा माधोपुर से शुरू हुई. चंदौली की सभी विधानसभाओं से होते हुए शाम को चकिया पहुंची. इस दौरान चहनियां में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि अखिलेश यात्रा निकाल लोगों में डर पैदा कर रहे हैं.

अखिलेश की यात्रा लोगों में डर पैदा कर रही है, हम लोगों में विस्वास पैदा कर रहे: कौशल किशोर
अखिलेश की यात्रा लोगों में डर पैदा कर रही है, हम लोगों में विस्वास पैदा कर रहे: कौशल किशोर

चंदौली :भाजपा की जन विश्वास यात्रा मंगलवार को चंदौली के माधोपुर से शुरू हुई. इस यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व कौशांबी के सांसद व राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर सहित रविंद्र जयसवाल ने किया.

भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ यह यात्रा माधोपुर से शुरू हुई. चंदौली की सभी विधानसभाओं से होते हुए शाम को चकिया पहुंची. इस दौरान चहनियां में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि अखिलेश यात्रा निकाल लोगों में डर पैदा कर रहे हैं.

अखिलेश की यात्रा लोगों में डर पैदा कर रही है, हम लोगों में विस्वास पैदा कर रहे: कौशल किशोर

सपा की यात्रा आक्रोश यात्रा है. हमारा यात्रा विश्वास पैदा करने वाली यात्रा है. कहा कि सपा सरकार में केवल कब्रिस्तान की दीवार बनी. वहीं भाजपा ने 45 लाख लोगों को आशियाना दिया. कहा कि अखिलेश का विश्वास लोगों में खत्म हो चुका है.

यह भी पढ़ें :डीएम की जांच में स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी ड्यूटी से नदारद, कार्रवाई के आदेश

कुछ लोगों को इकठ्ठा कर अखिलेश उल जलूल बातें कर रहे हैं. अखिलेश के समर्थक भी भाजपा को वोट करने जा रहे हैं. दावा किया कि अखिलेश पर से जनता का विश्वास उठ चुका है.

वहीं अखिलेश के फोन टैपिंग के बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनके अंदर डर पैदा हो गया है. अखिलेश यादव घबरा गए हैं. जब आदमी घबरा जाता है तो इस तरह की बातें करने लगता है.

इस दौरान बसपा प्रमुख बहन जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के मिशन को पूरा नहीं किया. बीजेपी ने उन्हें तीन बार समर्थन किया. मोदी योगी ने अंबेडकर के सपनों को पूरा किया. इसलिए दलित समाज भाजपा को वोट करेंगे.

उन्होंने नाथ संप्रदाय को ब्राह्मण विरोधी बताने के सतीश मिश्रा के बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सतीश मिश्रा और उनकी टीम राम का नाम लेने से घबराते थे. आज राम मंदिर के दर्शन कर रहे हैं. जल्द सभी भाजपा में शामिल भी हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details