उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Pulvama attack : पुलवामा हमले की चौथी बरसे पर याद किए गए शहीद, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 14, 2023, 11:09 PM IST

चंदौली,प्रयागराज और वाराणसी में पुलवामा हमले (Pulvama attack) की चौथी बरसी पर सीआरपीएफ के 40 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. 14 फरवरी 2019 को पुलवामा के अवंतीपुरा में जवानों पर आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे.

प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी
प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी

चंदौली के लाल शहीद अवधेश यादव के पिता हरिकेश यादव ने कहा.

चंदौली/प्रयागराज/वाराणसी: देश आज पुलवामा आतंकी हमले के चौथी बरसी मना रहा है. 2019 में हुए इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. जिसमें चंदौली के लाल शहीद अवधेश यादव भी शामिल थे. पुलवामा शहीद वीर जवान को परिजनों व स्थानीय लोगों ने श्रद्धांजलि दी. वहीं, शहीद के घर से युवाओं ने देश भक्ति के नारों के साथ अवधेश को याद किया.

चंदौली के लाल शहीद अवधेश यादव के पिता हरिकेश यादव ने सरकार से हर साल सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की है. शहीद के पिता ने कहा कि कुछ वादे पूरे हुए. लेकिन आज भी कई वादे अधूरे हैं. घटना की चौथी बरसी पर मंगलवार को चंदौली में परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने शहीद अवधेश यादव को याद किया. इस दौरान लोगों ने यहां एक प्रभात फेरी निकाली तो देश प्रेम के नारों और गानों से पूरा इलाका गूंज उठा. परिजनों ने शहीद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन दिए. इस दौरान शहीद की पत्नी और उनके बच्चे और पिता ने शहीद अवधेश यादव को याद कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इस दौरान शहीद के परिजनों ने कहा कि सरकार ने शहीद के नाम का गेट, उनकी आदमकद मूर्ति और क्रीड़ा स्थल की सरकार द्वारा घोषणा की हुई आज भी अधूरी है.

प्रयागराज में कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले की चौथी बरसी देशभर में मनाई गई. इस कायराना और भयावह हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों को जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरेश यादव और प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने कहा की पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए मां भारती के अमर वीर सपूतों को देश कभी भूल नहीं पायेगा.

वाराणसी गंगा आरती में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में अस्सी घाट पर होने वाली संध्याकालीन गंगा आरती में 14 नवंबर 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत माता के 40 लाल को श्रद्धांजलि दिया गया. गंगा आरती प्रारंभ होने से पूर्व सभी ने हाथों में दीप लेकर और तस्वीर लेकर पुलवामा हमले में शहीद जवानों को याद किया और मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की कि भगवान शहीद जवानों के परिवार को शक्ति दे. साथ ही देश में दोबारा इस तरह की घटना जवानों के साथ ना हो. सभी श्रद्धालुओं ने 2 मिनट का मौन कर जवानों को याद किया.

यह भी पढ़ें- डॉ. मनसुख मांडविया बोले, नैनो यूरिया क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी, एक बोतल में एक बोरी यूरिया की रहेगी ताकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details