उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुगलसराय: जीआरपी ने जंक्शन पर दो अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 29, 2019, 4:44 PM IST

मुगलसराय में जीआरपीएफ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लगभग दो करोड़ की अफीम बरामद की गई है.

जीआरपीएफ ने दो अफीम तस्करों को पकड़ा

मुगलसराय: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से जीआरपी ने लगभग दो करोड़ रुपये की अफीम बरामद की है. सावन माह को ध्यान में रखते हुए जीआरपी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ प्लेटफार्म पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर रहे थे. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या सात और आठ पर दो लोग संदिग्ध अवस्था मे खड़े दिखाई दिए, जिनकी तलाशी की गई.

जीआरपीएफ ने दो अफीम तस्करों को पकड़ा

क्या है पूरा मामला:

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी निरीक्षक ने अफीम तस्करों को पकड़ा है.
  • अफीम तस्करी के आरोप में पकड़े गए युवक सुबोध और पवन झारखण्ड के चतरा के रहने वाले हैं.
  • अफीम की खेप चतरा से दिल्ली पहुंचाने के लिए ले जाई जा रही थी.
  • पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन किलो 640 ग्राम अफीम बरामद की है.
  • पुलिस के अनुसार बरामद हुई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ 82 लाख रुपये है.
  • पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.
Intro:पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्थित जीआरपी ने प्लेटफार्म संख्या 07/08 से लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य की अफीम बरामद की है . अफीम झारखंड के चतरा से दिल्ली ले जाई जा रही थी. पुलिस के अनुसार तस्करी के आरोप में दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. तस्कर अफीम को एक काले रंग के बैग के छिपा के ले जा रहे थे.


Body:पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जीआरपी निरीक्षक के अनुसार अफीम तस्करी के आरोप में पकड़े गए युवक सुबोध और पवन झारखण्ड प्रान्त के चतरा के रहने वाले है.

बताया कि सावन के मद्देनजर सोमवार की भोर में जीआरपी निरीक्षक फ़ोर्स के साथ प्लेटफार्म पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर रहै थे.

इस दौरान प्लेटफार्म संख्या 07/08 पर दो लोग संदिग्ध अवस्था मे खड़े दिखाई दिए.

पुलिस ने पास जाकर उनके पास मौजूद काले रंग के बैग की तलाशी ली तो उसमें से तीन किलो 640 ग्राम अफीम बरामद हुई.

पुलिस के अनुसार अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अफीम की कीमत एक करोड़ 82 लाख रुपये है.

अफीम की खेप चतरा से दिल्ली पहुंचाने के लिए ले जाई जा रही थी.


बाइट-आरके सिंह, निरीक्षक , जीआरपी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details