उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुकदमे से नाम हटाने के लिए थाने में ही पांच हजार की रिश्वत ले रही थी महिला दारोगा, एंटी करप्शन ने रंगे हाथ पकड़ा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 5:35 PM IST

मुरादाबाद में एंटी करप्शन की टीम ने थाने के अंदर ही रिश्वत लेते महिला दारोगा को गिरफ्तार (Female inspector arrested for taking bribe) किया है. दारोगा के खिलाफ मुकदमे से नाम हटाने को लेकर 25 हजार रुपये रिश्वत (25 thousand rupees bribe) मांगने की शिकायत दर्ज कराई गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

महिला दारोगा की गिरफ्तारी की जानकारी देते एंटी करप्शन के डिप्टी एसपी मोहम्मद फाजिल.

मुरादाबाद : एंटी करप्शन की टीम ने डिलारी थाने में महिला दारोगा को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. महिला दरोगा पिंकी शर्मा ने दहेज उत्पीड़न के मामले में एक व्यक्ति का नाम निकालने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग की थी. 25 हजार में से पहले 5 हजार रुपये देने की बात तय हुई थी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन के ऑफिस में की. उसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने महिला दरोगा को थाने में ही रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

शिकायतकर्ता ने मुकदमे से नाम हटाने की लगाई थी गुहार

मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के चक्काली गांव में हसमत अली की बहन आशा की शादी हुई है. हसमत के गांव बढ़ेरा की एक अन्य युवती की भी शादी उसी गांव हुई है. हसमत ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके गांव की युवती ने डिलारी थाने में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और तीन तलाक देने का मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमे में हसमत अली का नाम भी शामिल था. हसमत का कहना है कि एफआईआर में जो नाम है, वह उसका नहीं है. उसने दारोगा पिंकी शर्मा को आधार कार्ड देकर सबूत भी दिए थे, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थीं. नाम हटाने के लिए लगातार रुपये की मांग कर रही थीं.

रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला दारोगा को ले गई टीम

एंटी करप्शन के डिप्टी एसपी मोहम्मद फाजिल सिद्दीकी ने बताया कि डिलारी थाने में तैनात महिला दारोगा पिंकी शर्मा को 5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. महिला दरोगा ने रिश्वत लेते थाने के अंदर से ही गिरफ्तार किया गया है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत महिला दरोगा के खिलाफ डिलारी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद एंटी करप्शन की टीम महिला दारोगा को अपने साथ ले गई.

यह भी पढ़ें : नौचंदी एक्सप्रेस में टीटीई ने रुपये लेकर बेची सीट, वीडियो वायरल होने पर किया गया सस्पेंड

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में श्रम अधिकारी तो बलिया में लेखपाकार रिश्वत लेते हुए धरे गए, विजिलेंस ने की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details