उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को मिली वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा, सीआईएसएफ रहेंगे तैनात

By

Published : Jun 7, 2023, 10:53 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा में अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) तैनात होगा. सीआईएसएफ के 11 सुरक्षाकर्मियों का एक दल चौबीसों घंटे शिफ्ट के आधार पर पटेल को सुरक्षा मुहैया कराएगा.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

नई दिल्लीःसरकार ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के केंद्रीय वीआईपी सुरक्षा कवच को बदल दिया है. अब उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के बजाय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) तैनात होगा. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल में बदलाव कुछ 'प्रशासनिक आवश्यकताओं' के कारण हुआ है.

24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहेंगे कमांडो
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वीआईपी सुरक्षा शाखा अब तक उसी 'वाई प्लस सुरक्षा' के तहत मंत्री की सुरक्षा कर रही थी. सूत्रों ने बताया कि सीआईएसएफ के 11 सुरक्षाकर्मियों का एक दल चौबीसों घंटे शिफ्ट के आधार पर पटेल को सुरक्षा मुहैया कराएगा.

अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं अनुप्रिया पटेल
अनुप्रिया पटेल (42) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री हैं. उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर लोकसभा सीट से सांसद अनुप्रिया पटेल राजनीतिक पार्टी अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) अब मंत्री को सशस्त्र कमांडो की 'वाई प्लस' सुरक्षा प्रदान करेगा. उन्हें पूरे देश में सुरक्षा मिलेगी.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को छोड़कर अब तक कुल 146 सुरक्षा प्राप्त लोगों को सीआईएसएफ द्वारा सुरक्षा कवच प्रदान किया जा रहा है. सुरक्षा कवच प्राप्त करने वालों में से लगभग 20 लोगों को गृह मंत्रालय के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सीआरपीएफ द्वारा वाई प्लस सुरक्षा कवच प्रदान किया जा रहा है.

क्या होती है Y+ सुरक्षा
Z सिक्योरिटी के बाद Y+ सिक्योरिट का नाम आता है. इस सुरक्षा के घेरे में 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं. इसमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ शामिल होते हैं. इसके साथ ही इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल होते हैं. (भाषा)

पढ़ेंः गंगा दशहरा पर्व पर मिर्जापुर में दिखा अद्भुत नजारा, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने की गंगा आरती

ABOUT THE AUTHOR

...view details