उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राकेश टिकैत बोले, 26 नवंबर को प्रदेशों की राजधानियों में जुटेंगे किसान, सौपेंगे ज्ञापन

By

Published : Nov 7, 2022, 9:48 PM IST

मिर्जापुर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आयोजित महापंचायत में पंहुचे राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (National spokesperson Rakesh Tikait) ने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. इस महापंचायत में कई जनपदों के किसान पहुंचे थे.

etv bharat
राकेश टिकैत ने कहा 26 नवंबर को प्रदेश की सभी राजधानियों में जुटेंगे किसान

मिर्जापुर: जनपद के चुनार तहसील क्षेत्र के अदलहाट में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आयोजित महापंचायत (Mahapanchayat organized) में पंहुचे राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (National spokesperson Rakesh Tikait) ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. किसान नेता ने कहा कि दिल्ली प्रदर्शन की बरसी पर 26 नवंबर को देश के सभी प्रदेशों की राजधानी में गवर्नर को अपनी मांगो को लेकर पत्रक दिया जाएगा. मिर्जापुर स्थानीय टोल प्लाजा के लिए भी 26 नवंबर तक का समय दिया है. उन्होंने कहा कि समय है हटा ले, वरना हमें हटाना आता है. इसके हम मास्टर हैं. महापंचायत में जिले के अलावा सोनभद्र और भदोही जनपद के किसान पहुंचे थे.

जनपद की अदलहाट ग्राउंड (Adalhat Ground Mirzapur) पर आयोजित महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ट्रैक्टर पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इस दौरान किसानों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मंच पर बैठने के बाद महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि 26 नवंबर 2020 को दिल्ली में दो-तीन दिन के लिए हम आये थे लेकिन हमें 13 माह रहना पड़ा. केंद्र सरकार किसान हितों को दरकिनार कर उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है. केवल झूठ बोला जा रहा है. मुफ्त बिजली देने की मांग की गई थी. किसान को मीटर लगाकर बिजली दिया जा रहा है. अब कोई वैज्ञानिक बताए कि बिना पराली के धान की फसल कैसे होगी. उन्होंने कहा कि एमएसपी की मांग कर रहे हैं जिसे दरकिनार कर दिया गया है. स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश को लागू नहीं किया जा रहा है. किसानों की मांग को दरकिनार किया जा रहा है. सरकार लगातार झूठ बोलने का काम कर रही है.

मिर्जापुर में किसान यूनियन के महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कही ये बातें..


वहीं, किसान आंदोलन का फायदा विपक्ष को मिलने की बात को नकारते हुए कहा कि देश में विपक्ष खत्म हो गया है. हम तो विपक्ष को ढूंढ रहे हैं. अदलहाट के स्टेट हाइवे पर स्थापित टोल प्लाजा के बारे में किसान नेता ने कहा कि प्रशासन को अभी समय है. टोल प्लाजा हटा ले. यह जनता की लूट का अड्डा है. अभी 26 नवंबर तक का टाइम है. हमें हटाना आता है. इसके लिए 26 तारीख के बाद समय तय होगा यह हट जाएगा. इसे हटाने के तो हम मास्टर हैं.


वहीं, किसान नेता टिकैत ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद से जब तक हम बाहर निकलेंगे नहीं कुछ नहीं होगा. जिस दिन बाहर निकल आएंगे. उसी दिन से विकास शुरू होगा. मीडिया पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े घराने सरकार के कहने पर चल रही है. देश को प्राइवेट एजेंसियों के हवाले किया जा रहा है. इससे बेरोजगारी व भुखमरी बढ़ेगी. इसके बाद तो एक ही रास्ता आंदोलन का बचता है. देश में विपक्ष तो खत्म हो चुका है . किसान नेता ने कहा कि जब तक आरएसएस की विचारधारा रहेगी आपको बर्बादी की ओर ढकेलती रहेगी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को तोड़ने के बाद अब किसान संगठनों को केंद्र सरकार तोड़ने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी को कोर्ट में हाजिर कराने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details