उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अचानक धू-धू कर जलने लगी कार, मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO

By

Published : Apr 8, 2023, 10:50 PM IST

यूपी के मिर्जापुर जिले में खड़ी कार में अचानक आग लग गई. दूसीर तरफ महोबा में सड़क के किनारे खड़े ट्रक में आग लग गई. वहीं, लखनऊ में चलती कार धू-धू कर जलने लगी.

etv bharat
आग

जलती हुई गाड़ी.

मिर्जापुर: चुनार थाना क्षेत्र के फुलवरिया चचेरी मोड़ के पास शनिवार को खड़ी कार में अचानक आग लग गई. आग इतना भयानक था कि कार धू-धूकर जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है यशोदा नगर धौहा चुनार के रहने वाले सर्वजीत सिंह अपने एट हंड्रेड कार से फुलवरिया चचेरी मोड़ दूसरे मकान पर पहुंचकर कार को पार्क कर किसी से मिलने चले गए. इस दौरान कार में अचानक आग लग गई.

आग इतना भयानक था कि कार जलते समय ब्लास्ट भी होने लगा, जिसके चलते कोई पास में नहीं पहुंच पाया. फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मगर, मौके पर फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुंच पाया. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया. मगर, तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि हर दिन की तरह आज भी कार मालिक कार खड़ी करके किसी से मिलने चले गए. इस दौरान कार में अचानक आग लग गई. आग कैसे लगी इसकी अभी तक पता नहीं चल पाया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सरपत रखा था. हो सकता है सरपत में आग लगी होगी, जिससे कार तक आग पहुंच गई होगी और कार में आग लग गई होगी. कार में आग लगने से पूरी तरह कार जलकर खाक हो गई है.

महोबा में सड़क किनारे खड़े ट्रक में लगी आग
महोबा जिले में सड़क किनारे खड़े ट्रक में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया है. गनीमत रही चालक ट्रक में मौजूद नहीं था. नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.

कानपुर के किदवई नगर इलाके में संचालित राजेन्द्रा एंड कंपनी का एक ट्रक कबरई में गिट्टी लेने के लिए आया हुआ था. चालक ट्रक को लेकर क्रेशर प्लांट में गिट्टी लेने के लिए जा रहा था, तभी चालक ने ट्रक को ढाबे के पास खड़ा कर चाय पीने उतर गया. इसी दरमियान अचानक ट्रक ने आग पकड़ ली.

फिलहाल आग लगने का क्या कारण है यह साफ नहीं हो पाया है. ट्रक में अचानक आग लगने से लोग हैरत में पड़ गए. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया. सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था.

लखनऊ में चलती कार में लगी आग
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र वृंदावन सेक्टर 10 में चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में सवार लोगों ने गाड़ी को तुरंत साइड में लगाकर जल्दी से कूदकर अपनी जान बचाई. सुशांत शुक्ल निवासी साउथ सिटी पीजीआई शनिवार शाम अपनी गाड़ी नंबर यूपी 32FV4660 स्विफ्ट डिजायर से अपने मित्र के साथ वृंदावन योजना सेक्टर 10 किसी काम से आए थे. वहां से वापस लौट रहे थे. वह वृंदावन योजना के सेक्टर 8 अंडर पास के पास पहुंचे थे, तभी कार में आग लग गई. राहगीरों ने शोर मचाकर कार को रोकने का इशारा किया. सुशांत शुक्ल ने कार रोक साथी के साथ नीचे उतर गए. तब तक आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची पीजीआई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन कार जल चुकी थी.

पढ़ेंः बहराइच में बड़ा अग्निकांड, 41 मकान आग में जलकर राख, कैसे लगी आग किसी को नहीं पता

ABOUT THE AUTHOR

...view details