उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दीपावली से पहले ही एनसीआर और मेरठ की हवा प्रदूषित, सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी

By

Published : Oct 30, 2021, 1:20 PM IST

देश के 130 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची शुक्रवार को जारी की गई. इसमें मेरठ पांचवें स्थान पर रहा. वहीं, एनसीआर में मेरठ दूसरे नंबर पर है. दीपावली आने में अभी कुछ दिन शेष हैं. ऐसे में दीपावली से पहले ही एनसीआर और मेरठ की हवा प्रदूषित हो चुकी है.

एनसीआर और मेरठ की हवा प्रदूषित
एनसीआर और मेरठ की हवा प्रदूषित

मेरठ: दीपावली आने में अभी कुछ दिन शेष है, लेकिन उससे पहले ही एनसीआर और मेरठ की हवा प्रदूषित हो चुकी है. शुक्रवार को देश के 130 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में मेरठ पांचवें स्थान पर रहा. वहीं, एनसीआर में मेरठ की रैंक दूसरी है. मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 301 रहा. इसके बाद केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए बुलेटिन ने मेरठ वालों के लिए चिंता और खतरा बढ़ा दिया है. मेरठ में सबसे ज्यादा प्रदूषित पल्लवपुरम रहा, जिसका एयर क्वालिटी इंडेक्स 294 है. जय भीम नगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 288 है तो गंगानगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 283 है.

हरियाणा और पंजाब में जलाई जा रही पराली का असर अब वेस्ट यूपी और एनसीआर के जिलों में भी देखने को मिल रहा है. वायु प्रदूषण का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने से लोगों को खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. इस कारण से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो सकती है.

यह भी पढ़ें:केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री को गृह विभाग ने दी अनुमति, आदेश जारी

पश्चिमी यूपी में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है. रातें सर्द होने लगी हैं और तापमान सामान्य से नीचे आ रहा है. पिछले पांच दिन से न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे चल रहा है. अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि आगामी पांच दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. दिन में हवाएं चलेंगी और रात के तापमान में गिरावट के साथ ठंड में और इजाफा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details