ETV Bharat / state

केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री को गृह विभाग ने दी अनुमति, आदेश जारी

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 8:54 AM IST

केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री को गृह विभाग ने दी अनुमति
केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री को गृह विभाग ने दी अनुमति

दिवाली पर्व के मद्देनजर वायु प्रदूषण को बेहतर करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पटाखों को जलाने को लेकर निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश में सिर्फ हरित यानी ग्रीन पटाखे की अनुमति दी गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से सभी जिला अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं.

लखनऊ: दिवाली पर्व के मद्देनजर वायु प्रदूषण को बेहतर करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पटाखों को जलाने को लेकर निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश में सिर्फ हरित यानी ग्रीन पटाखे की अनुमति दी गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से सभी जिला अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही यह भी कहा गया कि प्रदेश में सिर्फ दो घंटे ही पटाखे जलाने की अनुमति रहेगी. वहीं, पटाखे जलाने की टाइमिंग स्थानीय स्तर पर डीएम तय करेंगे.

राज्य सरकार ने सूबे के 27 शहरों में वायु प्रदूषण की गुणवत्ता का आकलन करने के बाद प्रदेश में सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दी है. इसके अलावा जारी आदेश में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जिन जिलों में वायु प्रदूषण की गुणवत्ता खराब या उच्च श्रेणी के अंतर्गत है, वहां सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री व उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.

केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री को गृह विभाग ने दी अनुमति
केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री को गृह विभाग ने दी अनुमति

ऐसे में अगर प्रतिबंधित स्थानों पर पटाखों की बिक्री होती है तो फिर संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, बाद में 27 जिलों में वायु प्रदूषण की स्थिति का आकलन करने और एयर क्वालिटी एंडेस्क ठीक न होने के चलते सिर्फ ग्रीन यानी हरित पटाखे जलाने की अनुमति दिए जाने का आदेश जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें - बनारसी दीदी की चौपाल : जिन्हें पड़े थे पुलिस के लट्ठ, अब कैसा है उनका दर्द

अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि एनसीआर और उन सभी शहरों में वायु गुणवत्ता खराब या उच्च श्रेणी के अंतर्गत आती है. ऐसे में पटाखों की बिक्री और उनका उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. सिर्फ ग्रीन पटाखे ही जलाए जा सकेंगे.

उल्लेखनीय है कि ठंड शुरू होते ही यहां वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ जाता है और एयर क्वालिटी इंडेक्स अधिक होने की वजह से लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में पटाखों को जलाने से वायु प्रदूषण और खराब होने का खतरा बना रहता है. जिसको देखते हुए पटाखों को जलाने को लेकर राज्य सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. ग्रीन पटाखे अन्य पटाखे की तुलना में कम प्रदूषण फैलाते हैं, इसलिए सिर्फ इनके जलाने की अनुमति दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.