उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मेरठ के हस्तिनापुर पलड़ा गांव में पत्थरबाजी हंगामा, पुलिस बनी रही मूक दर्शक

By

Published : Apr 11, 2023, 11:55 AM IST

मेरठ के हस्तिनापुर पलड़ा गांव में पुलिस की मौजूदगी में पत्थरबाजी हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा. पलड़ा गांव में बीते दिनों एक युवक की हत्या हो गई थी. युवक का शव गांव पहुंचने के बाद भी काफी आक्रोश फैल गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

मेरठ के हस्तिनापुर पलड़ा गांव में पत्थरबाजी हंगामा, पुलिस बनी रही मूक दर्शक

मेरठ : जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव में बीते दिन युवक की हत्या के बाद हत्या के आरोपियों के घरों पर हुई पत्थरबाजी तोड़फोड़ आगजनी के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें गांव में लोग पुलिस की मौजूदगी में ही हंगामा कर रहे हैं. वायरल वीडियो पर एडिट करके यह भी लिखा गया है कि बदला लिया जाएगा विशु भाई का. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बता दें, जिस युवक की गांव में बीते दिन हत्या की गई थी. उस युवक का नाम विशु था. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की मौजूदगी में ही एक विशेष सम्प्रदाय के हत्या के आरोपियों के घरों के सामने लोग हैं जो कि न सिर्फ हंगामा कर रहे हैं बल्कि पथरबाजी करते भी देखे जा सकते हैं. डेडबॉडी जब सोमवार को गांव पहुंची थी तो गांव में युवक के समर्थन में एक पक्ष के लोग एकजुट हो गए थे. इस दौरान कुछ घरों को भी टारगेट करते हुए उनके घरों में तोड़फोड़ आगजनी की गई. इतना ही नहीं आरोपियों की फसलों को भी जला दिया गया था. जिसके बाद सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई थी. इसके बाद स्थिति काबू हो सकी थी.

खेतों में लगी आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां भी बुलानी पड़ी थीं. फिलहाल आलाधिकारी मौके पर हैं. कई थानों के फोर्स भी गांव में हैं. एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि गांव में फिर से सब कुछ सामान्य हो इसके लिए जतन किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांव में जो भी माहौल खराब किए हैं या हत्या के आरोपी हैं उन्हें कानूनी दायरे में जो भी सजा का प्रावधान है वह मिलेगी.


यह भी पढ़ें : UP Corona Update: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर 11 अस्पतालों में होगी मॉकड्रिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details