उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के अलग प्रदेश की मांग पर जयंत ने कसा तंज, दिया ऐसा जवाब...

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 4:45 PM IST

एशियन गेम्स (asian games) में अपनी मेधा का परचम लहराने वाली बेटियों को सम्मानित करने सोमवार को मेरठ पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary of Rashtriya Lok Dal) ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Union Minister Sanjeev Balyan) पर तंज कसा. संजीव ने पिछले दिनों पश्चिमी यूपी को अलग प्रदेश बनाने की मांग की थी. इस पर जयंत ने क्या कहा जानिए..

मेरठ में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी.
मेरठ में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी.

मेरठ में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी.

मेरठ : एशियन गेम्स में पदक जीतने वालीं बेटियों को सम्मानित करने सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी मेरठ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने अपनी छह साल की सांसद निधि खिलाडियों के नाम कर दी है. वहीं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के अलग राज्य की मांग पर तंज कसते हुए जवाब दिया.

एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाली बेटियों का सम्मान : राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाली बेटियों पारुल चौधरी, अन्नु रानी और किरण बालियान का सम्मान करने मेरठ पहुंचे. सबसे पहले वे किरण बालियान के घर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने शॉटपुट में देश के लिए मेडल लाने वाली किरण और उनके परिजनों को सम्मानित किया. जयंत चौधरी ने कहा कि किरण बालियान जैसी एथलीट लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. किरण के घर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए जयंत बोले कि प्रदेश सरकार के पास बजट की कमी है. सरकार ध्यान दे तो और ज्यादा मेडल आ सकते थे. जयंत मेरठ की धावक पारूल चौधरी और जैवलिन थ्रो एथलीट अनु रानी के घर भी जाएंगे.अनु रानी और पारुल ने भी एशियाड में मेडल जीते हैं.

खिलाडियों की जरूरतें पूरी कराएंगे :ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपनी निधि खेल और खिलाड़ियों को समर्पित कर दी है. सिर्फ इसी वर्ष की नहीं, बल्कि 6 साल की जो भी निधि होगी वह खिलाडियों के नाम कर दी है. कहा कि खिलाडियों की जो भी आवश्यकताएं होंगी, वह उन्हें पूरा कराएंगे. उन्होंने बताया कि किस तरह से पार्टी की अलग-अलग ईकाइयों से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकरी जनता के बीच जाकर पार्टी की विचारधारा से जोड़ रहे हैं.

जयंत बोले- संजीव मांग करने की हैसियत में या काम करने की :संजीव बालियान के पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाए जाने की मांग उठाने के मसले पर जयंत चौधरी ने तंज कसा. कहा कि संजीव बालियान की हैसियत मांग करने की है, या कुछ करने की है. उन्होंने यह भी कहा कि संजीव पब्लिक की पंचायत न करके इस मुद्दे पर पहले अपने घर में पंचायत करें. तय करें कि क्या करना चाहते हैं.

हिसाब नहीं देना चाह रहे :जयंत ने कहा कि हमारा तो पहले से ही यह कहना है सरकार इनकी है, सारे जनप्रतिनिधि इनके हैं. यही बातें करके जीतकर भी आए थे. अब हिसाब नहीं देना चाह रहे तो दोबारा चर्चा कर रहे हैं. यह तो काम करने का टाइम है.

क्या कहा था संजीव बालियान ने :गौरतलब है कि पिछले दिनों मेरठ में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद का आयोजन हुआ था, जिसमें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मंच से इच्छा जाहिर की थी कि पश्चिमी यूपी अलग राज्य बने. उन्होंने तब यह भी कहा था कि यह पूरे पश्चिमी यूपी की मांग है. इसके बाद बालियान को पार्टी में विरोध झेलना पड़ा था.

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023 में मेडल जीतने वाली मेरठ की बेटियों को आज सम्मानित करेंगे जयंत चौधरी

यह भी पढ़ें : मणिपुर हिंसा के विरोध में सड़कों पर रालोद का हल्लाबोल, मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details