उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अगर हैं बेरोजगार तो हो जाएं तैयार, मेरठ में लगेगा मेला, 400 पदों पर की जाएगी भर्ती, यह है योग्यता

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 7:47 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 6:15 AM IST

मेरठ के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय (Employment fair at Regional Employment Office) रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में 400 पदों पर भर्ती होगी. यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से फ्री है. जाने कैसे करें आवेदन

Etv Bharat
Etv Bharat

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने दी जानकारी

मेरठ:जिले में दिसंबर माह में 14 रोजगार मेले लगने जा रहे हैं. इसी क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 4 दिसंबर को भी रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसमें नामी कंपनी की ओर से 400 पुरुष आवेदकों को नौकरी दी जाएगी. इसके अलावा हर ब्लॉक में दूसरी कंपनी भी रोजगार मेला लगाएगी.


यूपी वेस्ट के मेरठ में दिसंबर माह में हजारों बेरोजगार युवकों को नौकरी मिल सकती है. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ में 4 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. इसमें 400 पदों पर भर्ती होगी. क्षेत्रीय सेवायोजन के कार्यालय मेरठ में प्रसिद्ध कंपनी श्री राम पिस्टन एंड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 400 पदों पर युवाओं का साक्षात्कार लिया जाएगा, खास बात यह है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है.

इसे भी पढ़े-पूर्वांचल में रोजगार के नए अवसर: कोका कोला, पेप्सिको, लुलु मॉल और किर्लोस्कर लगाएंगे इंडस्ट्री, पढ़िए-क्या है प्लान

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि यूं तो दिसंबर में मेरठ में लगभग 14 रोजगार मेले आयोजित होने हैं, जिनकी शुरुआत भी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि श्रीराम पिस्टन कंपनी में लगभग 400 पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा. इस कंपनी में सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों को ही चयनित किया जाएगा. इसमें कंपनी हैल्पर, मशीन ऑपरेटर के पद के लिए हाइस्कूल पास युवकों को नौकरी पाने का अवसर मिलने जा रहा है. उम्र सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह कंपनी नियमानुसार वेतन देगी.

हाइस्कूल के अलावा आईटीआई कर चुके को यहां नौकरी मिल सकती है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी मेरठ में प्रत्येक ब्लॉक पर रोजगार मेले एक सिक्योरिटी कंपनी के द्वारा लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के साथ साथ सिक्योरिटी सुपरवाइजर के लिए भी वैकेंसी रहने वाली है. क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि लगभग 32 हजार से ज्यादा युवक युवती सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हैं. इनके अलावा भी जो युवा नौकरी की तलाश में हैं उनका भी स्वागत है. उन्होंने बताया कि जिनका पंजीकरण नहीं है वे अपना पंजीकरण आज ही घर बैठे ऑनलाइन (Sewayojan.up.nic.in) पोर्टल पर करा सकते हैं.

यह भी पढ़े-IIT कानपुर में कामगारों को मिलेगा प्रशिक्षण, शहर की इकाइयों में मिलेगा रोजगार

Last Updated :Dec 4, 2023, 6:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details