उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शादी का झांसा देकर महिला से तीन साल तक किया रेप, शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को शांति भंग में भेजा जेल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 7:18 AM IST

मेरठ में शादी का झांसा देकर महिला से तीन साल तक रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv bharat
Etv bharat

मेरठः लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र में एक महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप के बजाय शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया. महिला ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से करने की बात कही है.

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि तीन साल पहले उसकी मुलाकात मदीना कालोनी निवासी निसार से हुई थी. निसार ने उससे शादी करने की बात कही. इसके बाद दोनों में तीन साल तक अवैध संबंध बने रहे. महिला का आरोप है कि युवक तीन साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई. महिला ने निसार से शादी के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया.

महिला का आरोप है कि उसने विरोध किया तो आरोपी निसार ने उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इस पर पीड़िता ने थाना लिसाड़ी गेट में आरोपी के खिलाफ रेप व मारपीट को लेकर तहरीर दी. पुलिस ने बुधवार को उसका शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया.

युवती ने इसका विरोध किया और पुलिस पर आरोपित से सांठगांठ का आरोप लगाया. युवती ने बताया कि वह तहरीर लेकर एसएसपी से मिलेगी और पुलिस से सांठगांठ की शिकायत करेगी. थाना लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने महिला के आरोपों को पूरी तरह गलत बताया. कहा कि जांच के बाद ही आरोपित को जेल भेज गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details