उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मेरठ: शहर की हवा हुई बेहद खराब, 363 हुआ AQI

By

Published : Oct 26, 2020, 5:23 AM IST

मेरठ में शहर की हवा रविवार को फिर बिगड़ गई. औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 363 पहुंचने से महानगर में हवा की सेहत लगातार बिगड़ रही है. शहर में कुछ स्थानों पर कूड़ा जलाए जाने की घटना सामने आ रही हैं, जो कि वायु प्रदूषण को बढ़ा रही हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

मेरठ:शहर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से शहर की हवा बेहद खतरनाक हो गई है. रविवार को शहर का एक्यूआई 363 रहा, जो कि बेहद खराब स्थिति में माना जाता है. यानि कि यह ​स्थिति रेड जोन में आती है.

वातावरण में बढ़ रही नमी के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है. रविवार को शहर का एक्यूआई 363 दर्ज किया गया, जो कि सबसे अधिक खराब स्थिति में है. ऐसे में सांस के मरीजों के लिए यह स्थिति घातक साबित हो सकती है.

कुछ स्थानों पर कूड़ा जलाए जाने की घटना सामने आ रही हैं, जो कि वायु प्रदूषण को बढ़ा रही हैं. प्रदूषण विभाग ने शनिवार को खुले में कूड़ा जलता हुआ पाए जाने पर कैंट बोर्ड पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया था. विशेषज्ञों की मानें तो यदि हवा की गति कम रहती है तो यह वायु प्रदूषण और अधिक हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details