उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सातवें चरण के मतदान के बाद बाबा गोरखपुर मठ में जाकर बजाएंगे घंटा: संजय चौहान

By

Published : Mar 1, 2022, 8:46 PM IST

मऊ में प्रचार करने पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
एसपी सुभसपा गठबंधन की जनसभा

मऊ: सपा सुभसपा गठबंधन के तत्वाधान में मंगलवार को घोसी विधानसभा के इंदारा रामलीला मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया था. इस सभा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान समेत समाजवादी पार्टी के प्रादेशिक व जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया. भीड़ को देखकर गठबंधन के नेता काफी उत्साहित थे.

मऊ में 7 मार्च यानी सातवें चरण में चुनाव होना है. अब नेताओं का पूरा ध्यान पूर्वांचल की ओर है. इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के गठबंधन के दोनों नेता मऊ पहुंचे और सभा को संबोधित किया. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिस दिन हमारी सरकार शपथ लेगी, उसी दिन से 5 साल तक घरेलू बिजली मुफ्त कर दिया जाएगा. राजभर ने आगे कहा कि पुलिस के जवानों को जो अन्य जिलों में जाना पड़ता है, वह अपने मंडल मुख्यालय पर ही नौकरी करेंगे. 8 घंटा की नौकरी करेंगे. उन्हें 1000 रुपये वर्दी भरता, ढाई सौ रुपये सिम कार्ड रिचार्ज दिया जाएगा. उच्च शिक्षा से लेकर सभी प्राइमरी स्तर तक शिक्षा पर विशेष ध्यान होगा.

योगी मोदी ने किसान, व्यापारी, युवा, छात्र सभी को छलने का कार्य किया है इसलिये प्रदेश की जनता इस बार बदला लेगी. योगी सरकार ने प्रत्येक गांव में गौशाला बनवाने का वादा किया था, लेकिन एक्का दुक्का गांवों में निर्माण कराते हुए संचालन के लिए धन नहीं अवमुक्त किया, जिसके चलते किसानों की फसलों को छुट्टा पशु नुकसान पहुंचा रहें है. लेकिन सपा इसकी समुचित व्यवस्था करेगी.

एसपी सुभसपा गठबंधन की जनसभा

यह भी पढ़ें:यूक्रेन संकट: भारतीयों को आज ही कीव छोड़ने की सलाह, निकासी अभियान में शामिल हो सकती है वायुसेना

यदि प्रदेश में सपा गठबंधन की सरकार बनी, तो विजली बिल माफ, गरीबों को फ्री में इलाज, अनिवार्य शिक्षा समान शिक्षा, पुलिस पीएसी की खुली भर्ती, सभी सड़कों पर लगे टोल टैक्स फ्री किए जाएंगे. सजातीय बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि अब योगी मोदी को जबाब देने के लिए सपा के साइकिल के बटन को दबाएं .

जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि बाबा अब अपने आपको बुलडोजर बाबा के नाम से अपनी पहचान बता रहे हैं. पांचवें चरण के मतदान से बाबा आईसीयू में चले गए हैं. छठवें चरण के मतदान में बाबा वेंटीलेटर पर हो जाएंगे. सातवें चरण के मतदान के बाद बाबा लखनऊ से अपना गटरी बनाकर गोरखपुर मठ में जाकर घंटा बजाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details