उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मऊ: फांसी के फंदे पर झूलता मिला प्रेमी जोड़े का शव, हत्या की आशंका

By

Published : Apr 7, 2020, 1:46 PM IST

यूपी में मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में एक युवक और महिला का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया है. पुलिस की तरफ से दोनों के बीच प्रेम संबंध होना बताया जा रहा.

युवक और महिला का शव मिला.
युवक और महिला का शव मिला.

मऊ: जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में मंगलवार की सुबह युवती और युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस अधीक्षक भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या का पता चल पाएगा.

फांसी के फंदे पर झूलते मिले शव.

दोनों के बीच था प्रेम संबंध

दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चलने की बात सामने आई है. इस बात को लेकर कई दफा विवाद भी हो चुका है. ऐसे में पुलिस इस घटना को प्रथम दृष्टया प्रेम संबंध से जोड़कर देख रही है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद यह पता चल रहा है कि इन लोगों का पुराना संबंध रहा है. एक ही गांव में आमने-सामने दोनों के मकान हैं. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details