उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मऊ में CAA प्रदर्शन के दौरान हुए नुकसान की 26 आरोपियों से होगी भरपाई

By

Published : Feb 20, 2021, 1:56 PM IST

सीएए और एनआरसी को लेकर मऊ जिले में 16 दिसंबर 2019 को दक्षिणटोला थाने के मिर्जाहादीपुरा तिराहे पर जमकर हंगामा हुआ था. इस दौरान तोड़फोड़ और थाने में घुसकर आगजनी करने वालों से पुलिस नुकसान की भरपाई करेगी. घटना के 26 आरोपियों को शुक्रवार को आरसी जारी की गई.

मऊ सीएए हिंसा
मऊ सीएए हिंसा

मऊः सीएए और एनआरसी को लेकर जिले में 16 दिसंबर 2019 को दक्षिणटोला थाने के मिर्जाहादीपुरा तिराहे पर जमकर हंगामा हुआ था. इस दौरान तोड़फोड़ और थाने में घुसकर आगजनी करने वालों से पुलिस नुकसान की भरपाई करेगी. घटना के 26 आरोपियों को शुक्रवार को आरसी जारी की गई. पुलिस के अनुसार आरोपियों से 49 लाख 62 हजार 265 रुपये वसूलने की तैयारी की जा रही है. सभी का पुलिस ने पहले ही गैंगस्टर में चालान कर दिया है.

मऊ सीएए हिंसा में होगी वसूली.

दिसंबर 2019 में सीएए और एनआरसी के विरोध में कुछ लोगों ने कोतवाली क्षेत्र के सदर चौक से जुलूस निकालने के बाद दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा तिराहे पर प्रदर्शन किया था. इस दौरान भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और अंधेरा होने पर उपद्रवियों ने हिंसक घटना की. उपद्रवियों की ओर से किए गए पथराव में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे और सरकारी और निजी संपत्ति का भारी नुक्सान हुआ था. इसमें पुलिस राजस्व कर्मचारियों और पत्रकारों के वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी.

यह भी पढ़ेंः- घंटों मशक्कत के बाद भी जिला प्रशासन नहीं सीज कर पाया सरकारी जमीन पर बना भवन

इन 26 अभियुक्तों से होगी वसूली

  • आसिफ चन्दन उर्फ मु. आशिफ पुत्र एखलाक चन्दन निवासी मिर्जाहादीपुरा थाना दक्षिणटोला, मऊ
  • फैजान पुत्र मुनौव्वर रजाई निवासी पुरालच्छीराय थाना दक्षिणटोला मऊ
  • मजहर मेजर पुत्र मो0 मुस्तफा निवासी औरंगाबाद थाना दक्षिणटोला मऊ
  • इम्तियाज नोमानी पुत्र मो0 शमशद निवासी चमनपुरा (डोमनपुरा) थाना दक्षिणटोला मऊ
  • ओवाद उर्फ ओहादा पुत्र शमसुल हक निवासी फैजलगेट डोमनपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ
  • सरफराज पुत्र सैफुद्दीन निवासी मुस्तफाबाद थाना दक्षिणटोला मऊ
  • अल्तमस सभासद पुत्र मुजफ्फर निवासी अस्तूपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ
  • अनीस पुत्र एकराम निवासी मदनपुरा तानावाली बाग थाना दक्षिणटोला मऊ
  • जावेद उर्फ नाटे पुत्र इस्माईल निवासी मुंशीपुरा थाना कोतवाली नगर मऊ
  • इसहाक पुत्र मकसूद खान निवासी काजीदामूपुरा थाना कोतवाली नगर मऊ
  • आमिर होंडा पुत्र शकील निवासी भिखारीपुरा थाना कोतवाली मऊ
  • खुर्शीद कमाल पुत्र रसीद अहमद निवासी काजीदामूपुरा थाना कोतवाली नगर मऊ
  • दिलीप पाण्डेय पुत्र अनिल निवासी सहादतपुरा चित्रगुप्त मंदिर ब्रह्मस्थान थाना कोतवाली मऊ
  • आमिर पुत्र मो0 इम्तियाज निवासी राजारामपुरा थाना कोतवाली मऊ
  • मुनौवर मुर्गा पुत्र जब्बर निवासी भरहूपुरा थाना कोतवाली मऊ
  • शाकिर लारी पुत्र जावेद इकबाल निवासी क्यारीटोला थाना कोतवाली मऊ
  • जैद पुत्र फिरोज निवासी क्यारीटोला थाना कोतवाली मऊ
  • अजमल पुत्र फैजुलरहमान निवासी हुसैनपुरा थाना कोतवाली मऊ
  • खालिद पुत्र इम्तियाज निवासी प्रेमाराय थाना कोतवाली मऊ
  • शहरयार पुत्र इशरत निवासी बुलाकीपुरा थाना कोतवाली मऊ
  • बहाव पुत्र अब्दुल गनी निवासी डोमनपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ
  • मंजर कमाल पुत्र शकील अहमद निवासी भिखारीपुरा थाना कोतवाली मऊ
  • जैदुल उर्फ जैदी पुत्र इम्तियाज निवासी राजारामपुरा थाना कोतवाली मऊ
  • असलम पुत्र अबुलैस निवासी हुसैनपुरा थाना कोतवाली मऊ
  • अफजाल उर्फ मुण्डा पुत्र मुर्तजा निवासी भरहू का पूरा थाना दक्षिणटोला मऊ
  • अनस पुत्र रिजवान निवासी मलिक ताहिरपुरा थाना कोतवाली मऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details