उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फूलडोल महाराज मामले पर बोले महंत धर्मेंद्र गिरी, पूरा अखाड़ा महिला महामंडलेश्वर के साथ

By

Published : Oct 4, 2022, 5:26 PM IST

etv bharat
पूरा अखाड़ा महिला महामंडलेश्वर के साथ ()

महामंडलेश्वर लक्ष्मी माता (Mahamandaleshwar Lakshmi Mata ) द्वारा फूलडोल महाराज पर मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजने के मामले की जांच पुलिस ने शुरु कर दी है. जिसके बाद आचार्य महामंडलेश्वर महंत धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी श्री शंकराचार्य सनातन दसनाम गोस्वामी अखाड़ा श्री मठ महेश्वर धाम वृंदावन का कहना है कि पूरा अखाड़ा महिला महामंडलेश्वर लक्ष्मी गौतम के साथ है.

मथुराःमहामंडलेश्वर लक्ष्मी माता द्वारा फूलडोल महाराज पर मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजने का आरोप लगाया है. आरोपों के बाद पुलिस ने एक अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं प्रकरण में आचार्य महामंडलेश्वर महंत धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी श्री शंकराचार्य सनातन दसनाम गोस्वामी अखाड़ा श्री मठ महेश्वर धाम वृंदावन का कहना है कि पूरा अखाड़ा महिला महामंडलेश्वर लक्ष्मी गौतम के साथ है.

मथुरा फूलडोल महाराज मामले पर बोले महंत धर्मेंद्र गिरी ने कही ये बातें..

बता दें कि डॉ लक्ष्मी गौतम उर्फ महामंडलेश्वर लक्ष्मी माता (Mahamandaleshwar Lakshmi Mata ) के द्वारा फूलडोल महाराज पर मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजने और संतों की सभा में अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाकर पुलिस कार्रवाई की मांग की गई है. आरोपों के बाद पुलिस और साइबर सेल मामले की जांच कर रही है.

वहीं इस मामले को लेकर मंगलवार को आचार्य महामंडलेश्वर महंत धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी ने कहा कि पूरा अखाड़ा परिषद महामंडलेश्वर लक्ष्मी गौतम के साथ है. अगर उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो पूरा अखाड़ा परिषद उनके सहयोग के लिए खड़ा हुआ है. महंत धर्मेंद्र गिरी का कहना है कि अगर किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भी ऐसा कार्य हो जो कानून के विरुद्ध है. उसकी आवाज उठनी चाहिए. महामंडलेश्वर लक्ष्मी गौतम के साथ जिसके द्वारा यह कृत्य किया गया है. पुलिस जांचकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी गौतम देवी स्वरूप हैं.



आचार्य महामंडलेश्वर महंत धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी श्री शंकराचार्य सनातन दसनाम गोस्वामी अखाड़ा श्री मठ महेश्वर धाम वृंदावन ने बताया कि आजकल जो चल रहा है. कोई भी हो ऐसा कोई भी कार्यकलाप जो कानून के विरुद्ध है. उसका संज्ञान लेना सभी का अधिकार है. उस अधिकार के तहत जो महामंडलेश्वर हैं. उन्होंने जो अपने अधिकार का उपयोग किया है. पुलिस ने उनकी मदद की है. पुलिस द्वारा साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मई माह में पता चला था कि उनको दो नंबरों से अश्लील फोटो भेजे गए हैं. किसी पुरुष के नग्न फोटो भेजे गए हैं. जिसके बाद महामंडलेश्वर लगातार पुलिस के संपर्क में है. इसके साथ ही उनको अखाड़े द्वारा महामंडलेश्वर बनाया गया है. इसके ऊपर भी कुछ संतो ने आपत्ति जताई है.


यह भी पढ़ें- राजौरी में अमित शाह बोले- 70 सालों तक तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर पर राज किया


उन्होंने कहा कि डॉ लक्ष्मी गौतम एक ऐसा नाम है. जो मथुरा ही नहीं पूरे देश के अंदर वह ऐसा कार्य करती हैं. रात के 2 बजे जब वह किसी चिता को अग्नि देती हैं. उसका दाह संस्कार करती हैं. मैं समझता हूं कि जो अपने जीवन के आनंदो को त्याग करके वह इस तरह के कार्य करने वाली हो वह साक्षात देवी स्वरूप हैं. हमारे अखाड़े में जो नागा साधु हैं. उनकी उत्पत्ति हमारे अखाड़े से ही होती है. उनकी उत्पत्ति दासनामियों से ही होती है. हम उसी संप्रदाय से आते हैं. हम पूरी तरह से उनके साथ हैं.

यह भी पढ़ें- आतंकी संगठनों को PFI का समर्थन, स्लीपर सेल का किया रिक्रूटमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details