ETV Bharat / state

महराजगंज में महिला को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस - Robbery in Maharajganj

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 9:59 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

महराजगंज में दो बदमाश घर में घुसकर चाकू की नोक पर महिला को बंधक बनाकर नकदी व जेवर लूट (Robbery in Maharajganj) ले गए. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला.

ROBBERY IN MAHARAJGANJ . (Etv Bharat)

महराजगंज : महराजगंज में वार्ड नंबर 22 शास्त्रीनगर में सोमवार दिनदहाड़े दो बदमाशों एक घर में घुस कर महिला को बंधक बनाकर लूट की घटना अंजाम दी. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने महिला को चाकू मारने का भय दिखा कर उसके हाथ पैर और मुंह बांध दिया. इसके बाद लाखों के जेवर व नगदी लूटकर मौके से फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद महिला ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी. लूट की वारदात सुनकर पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए, लेकिन बदमाशों का कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा.

पुलिस के अनुसार महाराजगंज जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 22 शास्त्री नगर निवासी व्यापारी राजेश मिश्रा सुबह 8:30 बजे अपने घर से निकल कर दुकान खोलने चले गए. इसके थोड़ी देर बाद नकाबपोश दो बदमाश उनके घर में घुस गए. इस दौरान घर में अकेली मौजूद पत्नी संगीता मिश्रा को चाकू की नोक पर अपने कब्जे में ले लिया. संगीता ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उनके हाथ पर वार कर दिया. जिससे वह घायल हो गईं. इसके बाद बदमाशों ने महिला के हाथ पैर बांध दिए और जेवर एवं घर की अलमारी में रखे लगभग 5 लाख रुपये के जेवरात समेत 15 हजार की नगदी लूट ली. लूटपाट के बाद बदमाशों ने संगीता को बाथरूम में बंद कर दिया और फरार हो गए. काफी देर बाद पड़ोसी किसी अनहोनी की आशंका के आधार पर घर पहुंचे तो संगीत को बाथरूम से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि महिला के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम अज्ञात बदमाशों द्वारा दिया गया है. घटना के अनावरण के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है. कई अधिकारियों को भी जांच व खुलासे के लिए लगाया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें : स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवर और कैश लूटा

यह भी पढ़ें : WATCH VIDEIO : एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस से भिड़े ग्रामीण, वीडियो वायरल - Villagers Clash With Police

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.