उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चौकीदार की हत्या करने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार, 20 साल से नाम बदलकर रह रहा था

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 7:19 PM IST

चौकीदार की हत्या में शामिल 20 वर्षों से फरार इनामी बदमाश को मथुरा पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है. आरोपी अपनी पहचान बदलकर बिहार के सारण में रह रहा था.

Etv Bharat
20 वर्षो से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

सपी क्राइम अवनीश कुमार मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए

मथुरा: जनपद की थाना कोसीकला पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर औद्योगिक क्षेत्र कोटवन में मोनिका टायर फैक्ट्री में कार्यरत चौकीदार की हत्या की घटना में शामिल 20 वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार में 20 सालों से रह रहा था 25 हजार का इनामी आरोपी.
थाना कोसीकला पुलिस की टीम और स्वाट की टीम मुखबिर की सूचना पर 24 अगस्त को अभियुक्त की तलाश में बिहार के थाना छपरा जिला सारण पहुंची. जहां से स्थानीय पुलिस की टीम को साथ लेकर मथुरा पुलिस टीम ने अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी वर्ष 2004 में मोनिका टायर फैक्ट्री कोटवन में अपने दोस्तों के साथ मिलकर सुरेश शर्मा नामक चौकीदार की हत्या की थी. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. इस दौरान कुछ साल आरोपी पटना में मेडिसिन कंपनी एसएमजीएल में सिक्योरिटी गार्ड का काम किया. इसके बाद वर्ष 2010 में उसी गांव में रहकर आरोपी ने शादी कर ली. फिर छपरा मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड का काम किया. इसके बाद 2 साल से आरोपी बृज किशोर इंडियन गार्डन स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहा था. आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाकर अपना नाम लोकनाथ से बदलकर जयप्रकाश सिंह और पिता का नाम हरि सिंह उर्फ शिव नारायण करवा लिया था.

यह भी पढ़े
-पीएमओ का अधिकारी बनकर करता था ठगी, 100 करोड़ रुपये की संपत्ति आई सामने


एसपी क्राइम अवनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि टायर फैक्ट्री कोटवन में वर्ष 2004 में चौकीदार सुरेश शर्मा की हत्या हुई थी. इसके संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था. हत्या में आरोपी रूपनाथ 2004 में ही फरार हो गया था. आरोपी पर जनपद से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. स्वाट टीम और थाना कोसीकला की टीम बहुत दिन से आरोपी की तलाश में लगी हुई थी. लगातार इसके बारे में पता लगाया जा रहा था. अब आरोपी की गिरफ्तारी करने में टीम सफल हुई है. आरोपी बिहार में अपना नाम बदलकर के शादी करके और फर्जी दस्तावेज बनाकर दूसरे व्यक्ति के नाम से रह रहा था. लगभग 20 साल से आरोपी फरार चल रहा था.

यह भी पढ़े-200 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल था पैरा क्रिकेटर विक्रम नाग, ED ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details