उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मैनपुरी में अग्निवीर की तैयारी कर रही छात्रा की दौड़ लगाते समय मौत

By

Published : Jul 25, 2022, 5:43 PM IST

मैनपुरी में अग्निवीर की तैयारी कर रही एक छात्रा की दौड़ लगाते समय अचानक मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि फौज में जाना बेटी का सपना था.

etv bharat
स्वेता चौहान

मैनपुरीःजिले के घिरोरा थाना क्षेत्र में अग्निवीर की तैयारी कर रही बारहवीं की छात्रा की रविवार को अचानक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दौड़ लगाते समय अचनाक छात्रा बेहोश होकर गिर गई. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि बेटी का सपना फौज में जाना था.

सुरेश चौहान

पढ़ेंः पीलीभीत: राह चलते मनचला करता था परेशान, दलित छात्रा ने फांसी पर लटकर दे दी जान

घिरोरा थाना क्षेत्र के अलालपुर गांव की रहने वाले सुरेश चौहान की बेटी स्वेता चौहान (19) बारहवीं की छात्रा थी. वह अग्निपथ योजना तहत हो रही भर्ती के लिए दौड़ लगाती थी. रोज की तरह रविवार को स्वेता मां की मौजूदगी में घिरोरा बाईपास पर दौड़ लगा रही थी, तभी अचानक वह गश खाकर गिर गई. परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. पिता ने बताया कि स्वेता एक निजी स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा थी और फौज में जाने के लिए प्रतिदिन मेहनत करती थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details