उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ कोर्ट में हुई हत्या हुई पर बोली डिंपल यादव, बगैर शासन-प्रशासन की मदद से ऐसी घटनाएं संभव नहीं

By

Published : Jun 11, 2023, 10:26 PM IST

सपा सांसद डिंपल यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के कार्यक्रम में भाग लिया. इसके बाद बीजेपी पर जमकर बयानबाजी की. साथ ही यूपी में हुई हत्याओं को लेकर भाजपा सरकार का शब्दों से घेराव किया.

सपा सांसद डिंपल यादव
सपा सांसद डिंपल यादव

मैनपुरीः सपा सांसद डिंपल यादव रविवार को मैनपुरी पहुंचकर जिले के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने जिले के मेधावी छात्रों में सीबीएससी बोर्ड, आईसीएससी बोर्ड और यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर में जिले में पहला स्थान पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कई बड़े बयान दिए.

सांसद डिंपल यादव ने कहा कि 'पूरा देश महिला पहलवानों के साथ खड़ा है, लगता है वह सही हैं. यह मेरी निजी राय है जो भी न्यायालय द्वारा प्रक्रिया हो रही है, वह होनी चाहिए. न्यायालय द्वारा जो एफआईआर हुई है, उस पर भाजपा आगे कदम बढ़ाते हुए जो निर्दोष हैं, उनके साथ खड़े होकर जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए'.

लखनऊ कोर्ट में हुई हत्या पर सांसद डिंपल यादव ने कोर्ट में हुई हत्या और अतीक अहमद की हत्या के मामले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि 'बगैर शासन प्रशासन के ऐसी घटनाओं को अंजाम नहीं दिया जा सकता. उनका पूरा मानना है कि ऐसी घटनाओं में शासन और प्रशासन की पूरी अहम भूमिका रही है. हम सब और हिंदू होने के नाते ऐसी सभी घटनाओं की हम कड़ी निंदा करते हैं'.

उन्होंने कहा कि 'भाजपा सरकार जब से आई है तब से दलित भाई-बहनों और पिछड़े वर्ग के लोगों पर उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ें हैं. महिलाएं भी उत्पीड़न के मामलों से बची नहीं है. भाजपा को इन सब बातों का संज्ञान लेना चाहिए, लेकिन यह सरकार तो ऐसी सरकार है जो इन मामलों का संज्ञान नहीं लेगी. आप लोग अगर क्राइम ग्राफ के मामले निकाल लेंगे तो आप लोग खुद समझ लेंगे, जब से सरकार आई है तब से क्राइम के मामले ज्यादा बढ़े हैं'.

सांसद डिंपल यादव ने कहा कि 'भाजपा सरकार आने के बाद सब कुछ घटा, लेकिन लोगों पर उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. भ्रष्टाचार बढ़ा है. प्रदेश में रोजगार घटा है, यहां जो बेटियों को आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए वह घटा है, यहां स्वास्थ्य और शिक्षा का सवाल है, जो सेवाएं बढ़नी चाहिए थी वह घटी हैं. यह सरकार जो कहती है वह करती नहीं है. जो करती है वह कहती नहीं है'

वहीं, जाति जनगणना पर डिंपल यादव ने कहा कि 'भारत एक लोकतांत्रिक देश है. यहां सबको हक और सम्मान मिलना चाहिए, क्योंकि सभी का यहां पर अधिकार है. सभी सोर्सेस पर समाजवादी पार्टी जातिगत जनगणना के पक्ष में है. मैनपुरी निकाय चुनाव पर मिली हार पर उन्होंने कहा कि 'आप लोग देख रहे होंगे कि सपा प्रत्याशी को किस तरीके से यहां से हराया गया, कैसे मतगणना को रात 3:30 बजे तक खींचा गया. जैसे हमारे प्रत्याशी के लोधी समाज के हैं, उनका यहां के प्रसासन अपमान किया है. 2024 के चुनाव में जनता भाजपा सरकार को इसका जवाब देगी.

पढ़ेंः अखिलेश यादव बोले, दस गुना बढ़ा भ्रष्टाचार, सीएम के खास लोग जनता का पैसा कर रहे हजम

ABOUT THE AUTHOR

...view details