उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मैनपुरी: बंदूक की नोक पर दंपति से लूट

By

Published : Mar 2, 2020, 12:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बाइक सवार बदमाशों ने एक दंपति को बंदूक नोक पर लूट लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. वहीं एसपी ने इस मामले में ड्यूटी पर तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया.

etv bharat
बंदूक की नोक पर दंपति से बाइक सवार बदमाशों ने की लूट.

मैनपुरी: जिले में लुटेरों के बाइकर्स गैंग ने दहशत फैला रखी है. सोमवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने यहां एक दंपति को बंदूक की नोक पर लूट लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके सेफरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. उधर, एसपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया.

बंदूक की नोक पर दंपति से बाइक सवार बदमाशों ने की लूट.
  • मैनपुरी जनपद के थाना बिछुआ क्षेत्र के भनुअ पुल में दंपति से लूट.
  • भरतपुर गांव निवासी अश्वनी राजपूत अपनी पत्नी और बेटे के साथ एटा से वापस लौट रहे थे.
  • रास्ते में भनुअ पुल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने दंपति को रोक लिया और बच्चे पर तमंचा तान दिया.
  • बदमाशों ने महिला के झुमके और अंगूठियों के साथ दंपति के पास मौजूद नकदी भी लूट ली.

इसे भी पढ़ें-मैनपुरी: ऑपरेशन 'उड़ान' से सुधरेगी शिक्षा की गुणवत्ता, डीएम ने किया योजना का आरंभ

वारदात के बाद जिले की सीमा पर तैनात दो सिपाही ड्यूटी से गायब मिले, जिसको एसपी ने गंभीर लापरवाही मानते हुए दोनों को निलंबन कर दिया. फिलहाल लुटेरों की तलाश कर रही है. जनपद में बाइक सवार लुटेरों का गिरोह सक्रिय है और यह लूट की घटना को अंजाम जनपद की सीमा पर ही देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details