ETV Bharat / state

मैनपुरी: ऑपरेशन 'उड़ान' से सुधरेगी शिक्षा की गुणवत्ता, डीएम ने किया योजना का आरंभ

author img

By

Published : Feb 29, 2020, 1:23 PM IST

यूपी के मैनपुरी में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने 'उड़ान' योजना का आरम्भ किया है. इस योजना के माध्यम से शिक्षा के स्तर को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है.

etv bharat
ऑपरेशन 'उड़ान' योजना

मैनपुरी: सरकारी स्कूलों की हालत यह है कि कान्वेंट स्कूल के अभाव में लोग अपने बच्चों को इसमें शिक्षा दिलाने की जहमत तक नहीं उठाता. जिलाधिकारी मैनपुरी महेंद्र बहादुर सिंह ने शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए एक अनोखी पहल का प्रारंभ किया है. इस अभियान का नाम ऑपरेशन 'उड़ान' रखा गया है. इसी के तहत जिले के सरकारी स्कूल व प्राइवेट स्कूल के जो बच्चे प्रतिभाग करना चाह रहे हैं, उनको मौका दिया जाएगा और पुरस्कृत किया जाएगा.

मैनपुरी डीएम चला रहे ऑपरेशन 'उड़ान'

इसी कड़ी में जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक परिषदीय स्कूल से कक्षा एक में पढ़ रहे तीन बच्चों को स्कूल से चयनित किया जाएगा. जिनको ब्लॉक स्तर पर परीक्षा से गुजरना पड़ेगा. उसके साथ ऐसे 62 बच्चे चयनित होकर मैनपुरी में बने कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में पुरस्कृत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - सीतापुर से रामपुर भेजे गए आजम खां, कोर्ट में किया जायेगा पेश

ईटीवी भारत ने इन बच्चों से बात किया तो उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है, जिसमें बच्चों को ऑपरेशन 'उड़ान' के तहत मनोबल बढ़ाने का काम किया जा रहा है.

सरकारी स्कूल के बच्चों में उड़ान भरने का कार्य करेंगे. यह अभियान लगातार चलता रहेगा.
- महेंद्र बहादुर सिंह, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.