उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हैलो! मैं सीएम का सचिव बोल रहा हूं..अपराधी को छोड़ने के लिए पुलिस के पास आई कॉल, जानें फिर क्या हुआ

By

Published : May 2, 2022, 7:38 PM IST

मैनपुरी जिले में मुख्यमंत्री का निजी सचिव बनकर पुलिस अधिकारियों को हड़काने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
बेवर पुलिस

मैनपुरीःमुख्यमंत्री का निजी सचिव बनकर पुलिस अधकारियों को फोन कर हड़काना एक शातिर व्यक्ति को महंगा पड़ गया. पुलिस की सर्विलांस टीम ने शातिर व्यक्ति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस पूछताछ में शातिर अभियुक्त ने अपना नाम जगत किशोर वाजपेयी निवासी किदवई नगर कानपुर बताया है.

एसपी अशोक कुमार राय ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त जगत किशोर वाजपेयी अपने आप को मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर बेवर पुलिस द्वारा गिरफ्तार एक अभियुक्त को छोड़ने के लिए एसओ और सीओ को फोन कर दबाव बना कर रौब झाड़ रहा था. शक होने पर सर्विलांस टीम और बेवर पुलिस ने शातिर अभियुक्त जगत किशोर को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी अशोक कुमार राय

पढ़ेंः पूर्व बसपा MLC व खनन माफिया हाजी इकबाल की संपत्ति कुर्क

एसपी अशोक कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जगत किशोर वाजपेयी अपराधियों को पुलिस से छुड़वाने के नाम पर पैसे ऐंठता था. वह यह काम लंबे समय से कर रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details