उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रॉ अधिकारी बनकर लड़कियों को शादी के झांसे में फंसाता, फिर करता ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 24, 2023, 8:13 PM IST

मैनपुरी जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने फर्जी रॉ बनकर वेबसाइट पर महिलाओं से ठगी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से रॉ अधिकारी का आईडी कार्ड और नगदी बरामद की है.

etv bharat
फर्जी रॉ

एसपी विनोद कुमार

मैनपुरीःजिले में लगातार ठगी के मामलों को बढ़ता हुआ देखकर एसपी विनोद कुमार ने साइबर टीम को जोड़ों से काम करने के निर्देश दिए, जिससे ठगी पर कंट्रोल किया जा सके. इसी क्रम में मैनपुरी पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो युवतियों को वैवाहिक वेबसाइट पर प्रोफाइल दिखाकर अपने आप को रॉ ऑफिसर बताकर शादी का झांसा दिया करता था. इसके बाद महिलाओं से नजदीकियां बढ़ाकर उन्हें इमोशनल ब्लैकमेल कर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. इसी चलते एक युवती ने कुछ दिन पहले पुलिस को शिकायत पत्र दिया था, उसे शादी का झांसा देकर ब्लैकमेल किया गया था.

क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि 'वह मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती है. उसके परिजनों ने उसकी शादी और अच्छे रिश्ते के लिए वैवाहिक वेबसाइट पर उसकी फोटो प्रोफाइल अपलोड की थी. प्रोफाइल अपलोड होते ही 17 अगस्त 2022 को उसके फोन पर एक फोन आया, जिसने अपना नाम राजवीर सिंह बताया. इसके बाद उसने अपने पूरे परिजनों के बारे में जानकारी दी और कहा कि उसे उसकी प्रोफाइल बहुत ही पसंद आई है. इतनी बात होने के बाद युवती और उसके परिजनों से बात की. बातचीत शुरू हो गई और उस युवक ने उसे अपने बातों के जाल में फंसा लिया'.

समस्याएं बताकर लेता रहा रुपये
पीड़िता ने बताया कि आरोपी राजवीर ने बातों ही बातों में शादी का झांसा देकर उसे जाल में फंसा लिया. इमोशनल ब्लैकमेल कर कभी मम्मी के ऑपरेशन के नाम पर और कभी कई समस्याओं को बताकर उससे धीरे-धीरे गरीब 5 लाख रुपये ले लिए. फिर, अपने भाई को यह सारी बात बताई तो भाई ने उस व्यक्ति से पैसे वापस मांगने की बात कही. इसके बाद आरोपी युवक फोन पर गाली-गलौज करने लगा और धमकियां देने लगा.

रुपये वापस मांगने पर की गाली-गलौज
वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस अधिक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने शिकायत की थी कि उसके साथ ठगी हुई. पीड़िता ने बताया कि राजवीर सिंह नामक युवक ने उससे 5 लाख रुपये की ठगी की. उसने बताया कि उसकी शादी की प्रोफाइल एक शादी की वेव साइट पर डाली थी. शादी का झांसा देकर राजवीर सिंह नाम के व्यक्ती ने फोन करके उसने अपनी मां के इलाज के नाम और कभी अपने किसी परेशानी बता कर 5 लाख रुपये ठग लिए.

तीन अन्य लड़कियों को बना चुका शिकार
इसके वाद पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे तो वह गाली-गलौज करने लगा. फिर, पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत की. पुलिस ने शिकायत पर जांच की. मैनपुरी पुलिस और साइबर टीम ने गाजियाबाद से एक चंदन नाम के व्यक्ती को पकड़ा है, जिसके पास से फर्जी रॉ आईडी कार्ड व एक फर्जी आधार कार्ड जो की राजवीर सिंह के नाम से मिला है. पकड़े गए आरोपी के पास से 45 हजार रुपये नगद बरामद किए. आरोपी मूल रूप से छपरा का रहने वाला है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने इसके अलावा 3 अन्य महिलाओ को भी ठग चुका है. फिलहाल अब उसे गिरफ्तार कर जेल भेज जा रहा है.

पढ़ेंः ट्रैफिक पुलिस सिपाही के खाते से साइबर ठग ने उड़ा लिये 50 हजार रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details