उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पत्नी से विवाद के बाद आक्रोशित पति स्कूटी सहित माल गाड़ी से टकराया, मौत

By

Published : Sep 11, 2021, 8:48 PM IST

गृहकलेश के चलते युवक ने की आत्महत्या.

महोबा में गृह क्लेश के चलते एक युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि, पत्नी ने से किसी बात को लेकर पति से विवाद हो गया. इसके बाद युवक स्कूटी से निकलकर मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा गया.

महोबाः जिले में गृह क्लेश से आहत स्कूटी सवार युवक ने झांसी मानिकपुर रेलवे लाइन में आ रही मालगाड़ी से टकराकर अपनी जान दे दी. युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, मामले की जांच में जुट गई.

बताया जाता है कि शहर के राम कथा मार्ग में रहने वाले 45 वर्षीय विनोद कुमार का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच कहासुनी हो गई. मगर पारिवारिक कलह से खुद के गुस्से पर विनोद काबू नहीं रख पाया और स्कूटी में सवार होकर झांसी मानिकपुर रेलवे लाइन करियापठवा के पास गुजर रही मालगाड़ी से टकरा गया. स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने घायल को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

महोबा में गृह क्लेश के चलते युवक की मौत.

घायल का एक पैर कट जाने और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गहरे घाव होने पर डॉक्टर द्वारा उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन इससे पहले परिवार के लोग उसे लेकर जाते उसकी जिला अस्पताल में ही मौत हो गई. युवक की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोग बताते हैं कि, घरेलू विवाद के चलते ये घटना घटित हुई है. शव को मोर्चरी हाउस में रखवाया गया और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.

इसे भी पढ़ें- एंबुलेंस और कार में भीषण टक्कर, महिलाओं बच्चों समेत कई घायल

मृतक के बड़े भाई ने बताया कि हम लोगों को जानकारी हुई कि हमारे भाई का एक्सिडेंट हो गया है. जिससे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज दौरान मौत हो गई है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. जितेन्द्र सिंह ने बताया कि, जिला अस्पताल में एक्सीडेंट का मामला आया था. व्यक्ति की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया था, लेकिन उसकी मौत ले जाने से पहले ही हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details