उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

युवक की कुएं में गिरकर मौत, परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 4:48 PM IST

महोबा में एक युवक की कुएं में गिरकर मौत (Youth dies after falling into well) हो गई थी. इस मामले में परिजनों ने मृतक के दोस्त पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

महोबा:जिले में मंगलवार रात कुएं में गिरकर एक युवक की मौत हो गई थी. अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. परिजनों ने मृतक के दोस्त पर उधारी के पैसों को लेकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों ने पुलिस को इस मामले में लिखित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

मामला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यारियनपुरा का है. बताया जाता है कि मंगलवार रात न्यारियनपुरा के पुराने कुएं में बैठकर युवक विपुल तिवारी अपने मित्र अजमेरी के साथ शराब पी रहा था. इस दौरान अचानक दोनों कुएं में गिर गए. दोनों की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोगों ने दोनों को कुएं से बाहर निकाला. लेकिन, तब तक विपुल तिवारी की मौत हो चुकी थी. वहीं, अजमेरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में अब नया मोड़ देखने को मिला है.

दरअसल, कस्बाथाई निवासी युवक के भाई मुकुलकांत तिवारी ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर युवक के मित्र अजमेरी पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. मुकुलकांत तिवारी ने बताया कि उसका छोटा भाई विपुल तिवारी और आरोपी अजमेरी के बीच मित्रता पुरानी रही है. इसी दरमियान अजमेरी ने युवक से 35000 रुपये घरेलू कार्य के लिए उधार मांगे थे. मित्र की मदद के लिए विपुल ने अजमेरी को एक महीने के लिए पैसे उधार दिए थे.

इसे भी पढ़े-प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की निर्मम हत्या, कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

एक माह बीत जाने के बाद उधार के पैसे वापस न लौटाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. पैसों की मांग को लेकर आए दिन दोनों में विवाद होने लगा. आरोप है कि मंगलवार रात पैसा लौटाने के बहाने अजमेरी उसके भाई विपुल को न्यारियनपुरा मोहल्ले ले गया और उसकी पीटकर हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया.

वहीं, दूसरी तरफ इस घटना को लेकर आरोपी अजमेरी का कुछ और ही कहना है. उसने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उसने किसी प्रकार का कोई उधार विपुल तिवारी से नहीं लिया था. बल्कि, उनकी मित्रता अच्छी थी. वह दोनों कुएं के पास बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दरमियान किसी ने दोनों को धक्का दे दिया और दोनों कुएं में गिर पड़े. पड़ोस के लोगों ने शोर सुनकर दोनों को बाहर निकाला. लेकिन, तब तक विपुल की मौत हो चुकी थी. अजमेरी अभी अस्पताल में भर्ती है.

इस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम बताते हैं कि सूचना मिली थी कि दो युवक शराब के नशे में कुएं में गिर गए थे. जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है. एक की मौत हुई है, दूसरा अस्पताल में भर्ती है. मृतक विपुल तिवारी के भाई ने तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है. इसको लेकर हर पहलू से जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़े-फतेहपुर में युवक की हत्या का खुलासा, खेल-खेल में चल गई थी बंदूक, सीधे सिर में लगी थी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details