उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महोबा में जमीन के लिए खूनी संघर्ष, सात महिला सहित 20 लोग घायल, मारपीट का वीडियो वायरल

By

Published : Apr 9, 2023, 10:03 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 10:35 PM IST

मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरा गांव का है. दोनों पक्ष के बीच लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मारपीट में 7 महिलाओं सहित 20 लोग घायल हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

महोबा में मारपीट का वायरल वीडियो

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में जमीन के विवाद के चलते चचेरे भाईयों के परिवार में खूनी संघर्ष हो गया. खेत में ही पहुंचे दोनों पक्ष के बीच जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दोनों पक्ष के बीच हुई मारपीट में 7 महिलाओं सहित तकरीबन 20 लोग घायल हुए हैं, जिनका पुलिस ने जिला अस्पताल इलाज कराया है. दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

खूनी संघर्ष का यह मामला जनपद के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरा गांव का है. जहां पर 13 बीघा जमीन के विवाद में चचेरे भाईयों के परिवार में खेत में मारपीट हो गई. बताया जाता है कि रामभरोसे और उसका परिवार 70 वर्ष से जमीन पर काबिज रहकर कृषि कार्य कर रहा है. जमीन में तीन बोर सहित आवासीय मकान भी बने हुए हैं. इसी जमीन को लेकर रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले ठाकुरदास से विवाद चला आ रहा है.

जमीन के विवाद का मुकदमा न्यायालय में भी विचाराधीन है. वृद्ध राम भरोसे ने बताया कि रविवार को जब पूरा परिवार खेत में भूसा आदि रखने का काम कर रहा था तभी ठाकुरदास अपने परिवार के साथ आ गया और सभी पर हमलावर होकर मारपीट करने लगा. बचाव में हमने भी मारपीट की है. आरोप है कि पूर्व में श्रीनगर कोतवाली के एक दरोगा ने ठाकुरदास के पक्ष में फसल को भी कटवा दिया था जबकि फसल उनके द्वारा बोई गई थी.

मामले में ठाकुरदास का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर उसे फसल मिली है, जिसको लेकर रविवार को रामभरोसे द्वारा ही खेत पर फसल के बंटवारे को बुलाया गया था. मगर उसे नहीं मालूम था कि साजिश के तहत उसके परिवार को बुलाया गया है. आरोप है कि खेत में पहुंचते ही रामभरोसे का परिवार लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमलावर हो गए. दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. इमरजेंसी वार्ड में सभी का इलाज किया जा रहा है. दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगते हुए पुलिस से शिकायत की है.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी ने दिया सामूहिक इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

Last Updated : Apr 9, 2023, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details