उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रेमी ने ठुकराया तो रातभर धरने पर बैठे रही किशोरी, सुबह नहर में लगा दी छलांग

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 9:42 PM IST

महाराजगंज में एक किशोरी ने प्यार में धोखा मिलने पर नहर में छलांग लगा दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू करदी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

महाराजगंज:जिले के सिन्दुरिया थाना क्षेत्र में प्रेमी की बेवफाई से आहत किशोरी नहर में कूद गई. लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे सुरक्षित बचा लिया. इस मामले किशोरी की मां की तहरीर पर सिन्दुरिया पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं, पुलिस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के सुल्तान नाम के युवक ने किशोरी को झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. दोनों में नजदीकियां बढ़ने के बाद किशोरी गर्भवती हो गई. जिसके बाद प्रेमी ने उससे दूरी बना ली. इससे आहत होकर किशोरी शनिवार की शाम को प्रेमी के घर पहुंच गई. किशोरी को देखकर प्रेमी सुलतान घर छोड़ कर फरार हो गया. इसके बाद रात भर किशोरी प्रेमी के घर के दरवाजे पर बैठी रही. फिर रविवार की सुबह प्रेमी के घर के पास से गुजर रही नहर में कूद गई. लेकिन नहर में कूदते हुए स्थानीय लोगों ने देख लिया और किशोरी को सुरक्षित बचाकर बाहर निकाल लिया.

सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने बताया कि किशोरी की मां ने जो तहरीर दी है, उसके आधार पर प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मेडिकल रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा कि किशोरी गर्भवती है या नहीं. फिलहाल, मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.



यह भी पढे़ं: कौशाम्बी: दो बच्चों को लेकर नदी में कूदी मां, स्थानीय लोगों ने बचाई तीनों की जान

यह भी पढे़ं: सुलतानपुर: बच्ची संग महिला ने नदी में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details