उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Crime News : एकतरफा प्यार में युवती को चाकू से गोद कर किया लहूलुहान, आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 11:25 AM IST

राजधानी लखनऊ की पीजीआई थाना पुलिस ने युवती पर जानलेवा हमले के आरोपी और जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले युवक गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार एकतरफा प्यार के जुनून में युवक ने ऐसी हरकत की थी.

c
c

युवक ने युवती को चाकू से गोद कर किया घायल. देखें खबर

लखनऊ :राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना अंतर्गत 30 अगस्त की शाम को इलाके में एक युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश में जानलेवा हमले करने का मामला सामने आया था. आरोपी पंकज रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने स्कूटी रोकर युवती को नीचे गिरा दिया था और गलत काम करने की नीयत से चाकू से धमका रहा था. युवती के विरोध करने पर उसने चाकू से गोद डाला. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नीलमथा स्थित एक काॅलोनी निवासी पूर्व सैन्यकर्मी की बेटी ट्यूशन पढ़ाकर रोज की तरह बुधवार (30 अगस्त) शाम करीब सात बजे घर वापस लौट रही थी. रास्ते में आरोपी पंकज रावत ने रोक लिया. युवती ने जब पंकज रावत का विरोध किया तो उसने युवती को स्कूटी समेत गिरा दिया और स्कूटी तक पंचर कर दिया. इसके बाद वह युवती को घसीट कर ले जाने लगा, लेकिन युवती ने अपने आपको दरिंदे के चंगुल में फंसा देख शोर मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान आरोपी ने युवती से दुष्कर्म करने की कोशिश की और सफल न होने पर युवती पर चाकू से हमला करने लगा. चाकू के हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं युवती की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौंके पर पहुंच गए जिससे आरोपी मौके से भाग निकला.

बताया जा रहा है कि पंकज रावत और युवती दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. पंकज रावत युवती से एकतरफा प्यार करता है, लेकिन युवती पंकज को इग्नोर कर रही थी. करीब 6 माह पहले भी पंकज ने युवती के साथ छेड़खानी की थी. जिसकी कंप्लेंट परिजनों ने पुलिस में की थी. इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था. पंकज ने माफी भी मांगी थी, लेकिन लेकिन पंकज ने युवती को अपने घर से थोड़ा आगे रोक कर फिर से शर्मनाक हरकत की.

यह भी पढ़ें : Watch Video: शिक्षामित्र की दबंगई, पत्नी की अनुपस्थिति कटवाने के लिए फाड़ा विद्यालय का रजिस्टर

तुम्हारी तन, मन, धन से सेवा करूंगा, दारोगा ने महिला से की गंदी बात, Audio Viral, निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details