उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अपनी जन्मभूमि के विकास के लिए आप भी बन सकते हैं मददगार, जानिए क्या करने जा रही सरकार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 5:36 PM IST

सरकार देश दुनिया में रहने वाले उत्तर प्रदेश के इन कस्बों के लोगों से अपील करेगी कि वह अगर अपने क्षेत्र के विकास मैं किसी तरह की मदद करना चाहते हैं तो वे आर्थिक सहयोग कर सकते हैं. इसके बदले में सरकार उनके परिवार की स्मृति उस क्षेत्र में स्थापित करेगी. आइए जानते हैं क्या है योजना.

म

अपनी जन्मभूमि के विकास के लिए आप भी बन सकते हैं मददगार. देखें खबर

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में सरकार ने 100 छोटे कस्बों के विकास के लिए नई नीति बनाई है. जिसके तहत बजट का इंतजाम सरकार केवल 100 करोड़ रुपये का कर रही है. बाकी धन की व्यवस्था जनप्रतिनिधियों की विकास निधि और आम लोग जो अपने क्षेत्र के विकास में सहयोग करना चाहते हैं उनके जरिए की जाएगी.

आकांक्षी नगर योजना.

100 सबसे पिछड़े नगरीय निकायों में लागू होगी आकांक्षी नगर योजना : योगी कैबिनेट ने 20 हजार से एक लाख जनसंख्या वाले सबसे पिछड़े 100 नगरीय निकायों में आकांक्षी नगर योजना को लागू किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके अंतर्गत इन नगरीय निकायों में वर्तमान में चल रही सरकारी योजनाओं के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार, सांसद व विधायक निधि समेत अन्य संस्थाओं से सहयोग प्राप्त कर कन्वर्जन के माध्यम से परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा.




नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि पहली बार आम लोगों को यह मौका दिया जाएगा कि वह अपने क्षेत्र के विकास में आर्थिक सहयोग कर सकें. इसके अलावा नगर निकायों में विकास के लिए बजट के संसाधन आम लोगों से भी जुटाए जाएंगे. लोगों की इच्छा रहती है कि वह अपने क्षेत्र के विकास में सहयोग करें तो इस योजना के माध्यम से वे पंजीकरण करा कर वे इस योजना में भाग ले सकेंगे. जिससे उनका अपने क्षेत्र के विकास में सहयोग हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : Yogi Cabinet Meeting : नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड में बसेगा नया औद्योगिक शहर, बनेगा विकास की धुरी

जलभराव देखने गए नगर विकास मंत्री, दो करोड़ की पुलिया मौके पर की मंजूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details