उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हरियाली तीज पर महिलाओं ने किया सोलह श्रृंगार, हरे परिधान में आईं नजर

By

Published : Jul 31, 2022, 8:38 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 10:04 PM IST

लखनऊ में महिलाओं ने हरियाली तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया. इस दौरान महिलाएं हरे रंग का परिधान पहने हुए सोलह श्रृंगार में नजर आईं.

etv bharat
हरियाली तीज

लखनऊ: सावन में हरियाली तीज का अलग ही महत्व है. हरियाली तीज पर महिलाएं हरे रंग का परिधान पहने हुए सोलह श्रृंगार में नजर आईं. हरियाली तीज वह दिन है, जब शिव ने पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें अपनी संगिनी बनाने का वरदान दिया था. तभी से लड़कियां हरियाली तीज के दिन व्रत रखती हैं और मनचाहे वर की कामना करती हैं.

हरियाली तीज
महिलाओं ने बताया कि हरियाली तीज पर अविवाहित कन्याएं शिव की साधना से मनचाहा वर पा सकती हैं. जबकि विवाहित महिलाएं गौरी-शंकर की आराधना कर पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, खुद पार्वती को भी न जाने कितनी बार घोर तपस्या करनी पड़ी थी और खुद को साबित करना पड़ा था. महादेव को प्रसन्न करना पड़ा था.

पढ़ेंः बनारसी दीदी: बोली भौजाई, महंगाई शौतन सावन म हरिअर चूड़ियों पहिनल न देत ब

सती रूप में पार्वती ने ब्रह्मा के पुत्र दक्ष प्रजापति के यहां जन्म लेकर शिव से ब्याह तो कर लिया, लेकिन दक्ष दामाद के रूप में महादेव को कभी स्वीकार नहीं कर पाए. पिता की इस जिद का अंत आखिर में सती की मृत्यु के साथ ही हुआ. मृत्यु के समय सती ने भगवान से ये वरदान मांगा कि प्रत्येक जन्म में मेरा शिवजी के चरणों में अनुराग रहे. इसी कारण उन्होंने हिमालय की पुत्री पार्वती के रूप में पुनर्जन्म लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 31, 2022, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details