उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ विजिलेंस ने दर्ज कराई FIR, आय से अधिक संपत्ति का मामला

By

Published : Jun 13, 2022, 1:42 PM IST

पूर्व बसपा एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल के खिलाफ लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है. विजिलेंस ने हाजी इकबाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल

लखनऊ: पूर्व बसपा एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल पर शिकंजा कसता जा रहा है. हाजी इकबाल के खिलाफ विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में मुकदमा दर्ज किया है. हाजी इकबाल के खिलाफ शासन ने साल 2017 में आय से अधिक संपत्ति मामले में यूपी विजिलेंस को जांच के आदेश दिए थे. उस दौरान हाजी इकबाल बसपा से एमएलसी थे.

यूपी विजिलेंस मेरठ यूनिट के इंस्पेक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि तत्कालीन एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ जांच में पाया गया है कि लोकसेवक रहते समय 1 करोड़ 12 लाख 16 हजार 278 रुपये की वैध स्रोतों से आय हुई थी. जांच में आया कि हाजी इकबाल ने आय से 5 गुना ज्यादा यानी 6 करोड़ 91 लाख 96 हजार 591 रुपये खर्च किए, जो आय से 5 करोड़ 79 लाख 80 हजार 313 रुपये ज्यादा थे.

विजिलेंस की पूछताछ में हाजी इकबाल कोई जवाब भी नहीं दे पाए थे. जांच में हाजी इकबाल को भृष्टाचार का आरोपी मानते हुए भृष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 13(1) बी और 13(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.


करोड़ों की संपत्ति जब्त-हाजी इकबाल और उनके बेटों के खिलाफ बीते 3 साल में कई मामले सुर्खियों में रहे. इन 3 सालों में उन पर शिकंजा कसता गया. प्रवर्तन निदेशालय ने हाजी इकबाल की 1097 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी. हाजी इकबाल के दो बेटे जावेद और आलीशान जेल में हैं. दो अन्य बेटों की पुलिस तलाश कर रही है. हाल ही में हाजी इकबाल की अब तक 1350 बीघा जमीन शासन जब्त कर चुका है, जिसमें 400 बीघे जमीन प्रशासन कब्जा भी ले चुका है. अवैध रूप से अर्जित की गई हाजी इकबाल की संपत्ति पर गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी, जिसके तहत हाजी इकबाल और उसके रिश्तेदारों की 125 संपत्तियों पर कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें-सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खनन माफिया हाजी इकबाल का तीसरा बेटा भी गिरफ्तार


चर्चा में रहे ये मामले-27 जुलाई 2019 को हरियाणा के गुरुग्राम निवासी किरन मनचंदा की तरफ से मिर्जापुर थाने में वाहिद, रविंद्र, मोहम्मद इकबाल और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बंधक बनाने, लूट, गाली-गलौज और धमकी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.


अगस्त 2019 में पूर्व एममएलसी मोहम्मद इकबाल, दो पूर्व खनन अधिकारी और खनिज विभाग कार्यालय के लिपिक के खिलाफ सदर बाजार कोतवाली में धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

12 जुलाई 2019 में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) ने हाजी इकबाल और उनके बेटे मोहम्मद वाजिद के बेहट तहसील इलाके में भूमि खरीदने में उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता का उल्लंघन मानते हुए करीब 35 हेक्टेयर भूमि राज्य सरकार में निहित करने का आदेश दिया था.



28 जुलाई 2019 में हाजी इकबाल के भाई बसपा एमएलसी महमूद के घर पर 50 करोड़ रिकवरी का नोटिस चस्पा हुआ. यह रकम एनजीटी की तरफ से 2016 में लगाए जुर्माने के रूप में वसूली जानी है.


साल 2010-11 में प्रदेश की बंद पड़ी चीनी मिलों को मुखौटा कंपनियों के जरिये खरीदा गया. इस बाबत साल 2017 में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई. इसमें हाजी इकबाल समेत मुखौटा फर्जी कंपनियों के आधा दर्जन डायरेक्टर नामजद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details