उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Education in UP : 12वीं के छात्रों को मिलेगा रोबोटिक्स व आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस का प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Education in UP) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अब यूपी बोर्ड के इंटर के छात्रों को रोबोटिक्स तथा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे विषयों में प्रशिक्षण देने की योजना तैयार की है. इसके लिए आईआईटी से उप्र कौशल विकास मिशन एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं.

म

By

Published : Mar 2, 2023, 2:33 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए यूपी बोर्ड के इंटर के छात्रों को रोबोटिक्स तथा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे विषयों में प्रशिक्षण दिलाएगा. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 12वीं की पढ़ाई कर रहे छात्रों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. छात्र 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मद्देनजर डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए उच्च स्तरीय संस्थानों में छात्रों को तकनीकी कोर्स का प्रशिक्षण दिलाने की योजना शुरू की है. इसके लिए विश्व बैंक पोषित संकल्प परियोजना के तहत हिमांचल प्रदेश के मंडी स्थित आईआईटी से उप्र कौशल विकास मिशन एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं.

पहले चरण में जाएंगे 100 छात्र : डॉ. महेन्द्र देव ने बताया कि प्रोजेक्ट प्रयास-2.0 के प्रथम चरण में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा-12 में साइंस स्ट्रीम में अध्ययनरत 100 छात्रों को औद्योगिक परिदृश्य की आवश्यकतानुरूप रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस जैसे विषयों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्हें यह प्रशिक्षण ग्रीष्मावकाश की अवधि में आईआईटी, मण्डी (हिमाचल प्रदेश) में प्रशिक्षण मिलेगा. इस बाबत पूरी योजना तैयार कर ली गई है.

उन्होंने बताया कि आईआईटी, मण्डी (हिमाचल प्रदेश) द्वारा उक्त आवेदन हेतु प्रदत्त लिंक https://forms.gle/sDLDgjq7dgBjDLKk9 पर आवेदन किया जा सकता है. आवेदन पत्र ऑनलाइन ही सबमिट होगा. किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा. छात्रों को ऑनलाइन आवेदन में प्रतिभाग न करने की दशा में अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा, विभाग का निर्णय अन्तिम होगा. बता दें, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक के साथ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन करके छात्रों के अनुकूल शिक्षा प्रणाली बनाने पर जोर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : उमेश पाल हत्याकांड : लखनऊ पुलिस लाइन में शहीद गनर राघवेंद्र को दी गई सलामी

ABOUT THE AUTHOR

...view details