उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP Congress ने कहा-मिट्टी में मिला देंगे वाली मुख्यमंत्री की भाषा लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं

By

Published : Feb 25, 2023, 9:18 PM IST

विधानसभा सत्र (UP Congress) के दौरान विपक्ष के कानून व्यवस्था के सवाल में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने जैसे जवाब दिए उस पर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल हमलावर हो गए हैं. कांग्रेस ने कहा जिस तरह की भाषा मुख्यमंत्री की है यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

म

कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण प्रस्ताव पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जवाब को लेकर कांग्रेस मुख्यमंत्री पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि योगी सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह से विफल है. अपराधी तांडव कर रहे हैं, अपराधी प्रदेश में टी-20 का खेल खेल रहे हैं. बुलडोजर के नाम से लोगों में दहशत पैदा हो रही है. उत्तर प्रदेश में लगातार होती घटनाएं गंभीर चिंता का विषय है. कांग्रेस ने योगी सरकार को प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.

कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने योगी आदित्यनाथ को हमला बोलते हुए गुंडाराज ना भ्रष्टाचार अबकी बार भाजपा सरकार, यह नारा लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी आज उत्तर प्रदेश में जिस तरह से अपराधी तांडव कर रहे हैं. इसकी जिम्मेदारी किसकी है. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर मुख्यमंत्री लगातार इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं. मिट्टी में मिला देंगे, ठोक देंगे', कैसी भाषा मुख्यमंत्री को नहीं बोलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी सरकार इकबाल से चला करती है. कानपुर में देख लीजिए बुलडोजर के नाम पर लोगों में दहशत पैदा हो गई है. अपराधी लगातार तांडव कर रहे हैं. यह जिम्मेदारी किसकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार कहती आ रही है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जरूर होनी चाहिए. उसके लिए हमारे देश में कानून व संविधान निहित है. जिस तरह की भाषा मुख्यमंत्री की होनी चाहिए यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाएं हो रही हैं, चिंता का विषय है.


ज्ञात हो, कांग्रेस प्रदेश में लगातार महिलाओं दलित व पिछड़ों के साथ हो रहीं घटनाओं के खिलाफ उठाती रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने हाथरस लखीमपुर खीरी मिर्जापुर में हुए घटनाओं में मौके जाकर लोगों को सांत्वना देने के साथ उनकी लड़ाई में हमेशा साथ खड़ी रही है, लेकिन प्रदेश में जो मौजूदा हालात है. वह काफी चिंताजनक है, प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो गए हैं.

यह भी पढ़ें : सदन में निकला जाति का 'जिन्न', सीएम योगी बोले-86 में 56 एसडीएम एक जाति विशेष के थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details