उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चारबाग स्टेशन पर लगेंगे 'चार चांद', मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

By

Published : Sep 3, 2020, 5:07 AM IST

राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन अपग्रेडेशन का काम दोबारा जल्द शुरू होगा. 1810 करोड़ रुपये की लागत से चारबाग स्टेशन के अपग्रेडेशन का काम किया जाएगा.

upgradation of charbagh railway station
चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ

लखनऊ: उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन पर जल्द ही सेकंड एंट्री का काम शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही चारबाग स्टेशन को अपग्रेड करके ना केवल सुंदर बनाया जाएगा, बल्कि इसे पैसेंजर फ्रेंडली भी बनाने का भी पूरा प्लान है. कहा जा रहा है कि, अपग्रेडेशन का काम पूरा होने के बाद चारबाग स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएंं मिलेंगी.

चारबाग रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

चारबाग रेलवे स्टेशन का 1810 करोड़ रुपए से अपग्रेडेशन किया जाना है. रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) और नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) स्टेशन को अपग्रेड करेगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक चारबाग स्टेशन पर अपग्रेडेशन का काम सितंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होने जा रहा है. सबसे पहले आलमबाग की ओर बनी सेकंड एंट्री को बेहतर बनाने का काम शुरू होगा. इसके लिए 32 करोड़ की किस्त मिली है. सेकंड एंट्री का काम पूरा होने के बाद आशियाना, आलमबाग, सदर, पीजीआई की ओर से चारबाग स्टेशन आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.

जल्द दोबारा शुरू होगा अपग्रेडेशन काम

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक चारबाग रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन का काम पिछले साल शुरू हुआ था. लेकिन कोरोना के चलते यह काम रुक गया था जो अब दोबारा शुरू होने जा रहा है. चारबाग स्टेशन के सेकंड एंट्री पर यात्री सुविधाओं को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है. जिसकी वजह से आरक्षण के चलते सुबह यहां थोड़ी बहुत भीड़ नज़र आती है, लेकिन बाकी दिन में कुछ यात्री ही इस रास्ते स्टेशन में प्रवेश करते है. जिसे देखते हुए रेलवे अब चारबाग स्टेशन की सेकंड एंट्री को बेहतर बनाने जा रहा है.

सेंकेड एंट्री बनाया जाएगा बेहतर

इसके साथ ही स्टेशन पर अनारक्षित टिकटों के लिए ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाए जाएंगे. वहीं प्लेटफॉर्म नंबर एक से सात तक पहुंचने के लिए पहले ही नया फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार है. जिसके चलते रात के समय भी यहां से आवागमन आसान हो गया है. चारबाग स्टेशन का अपग्रेडेशन हो जाने के बाद प्लेटफार्म की संख्या भी बढ़ेगी, पार्किंग की सुविधा बेहतर होगी, टिकटिंग के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जाएंगी और यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी. ऐसे में पहले से ही खूबसूरत चारबाग रेलवे स्टेशन में अपग्रेडेशन का काम होने से इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details