उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ढीली जेब पर महंगी सब्जियों का बोझ, बिगड़ता जा रहा आम आदमी का बजट

By

Published : Jan 27, 2023, 6:25 AM IST

मंडियों व बाजारो में इन दिनों सब्जियों के दाम ने आम आदमी की जेब और जायका दोनों पर ही असर डाला है. सब्जियों के दाम मंडी में पहले की तुलना में तीन से चार गुना तक बढ़ गए हैं.

etv bharat
सब्जी

लखनऊः मंडी में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. हर सब्जी की कीमत पहले के मुकाबले अब महंगे दामों पर बिक रही है. ऐसे में रसोई में अब सब्जियों के जायके बदले नजर आ रहे हैं. सब्जियों में सबसे प्रचलित भिंडी व तरोई भी आज कल बाजारों में 100 रुपये किलो के ऊपर बिक रही है, जो ठंड से पहले 20-30 रुपये किलो मिल रही थी. करेला भी 60 रुपये किलो, तो परवल 60 रुपये किलो तक बिक रहा है. वहीं, लौकी के भाव भी चढ़ गए हैं. इसी तरह अन्य सब्जियां भी महंगी हो गई हैं. वहीं, दूसरी ओर रोज की जरूरतों में इस्तेमाल होने वाला नया आलू से लोगों को राहत मिल रही है. नया आलू किचन कि शोभा बढ़ा रहा है. 40 रुपये किलो बिकने वाला यह आलू बाजारों में 15 रुपये किलो में बिक रहा है. आइए जानते हैं 27 जनवरी को बाजारों में सब्जियां किन दामों पर बिकी हैं.

दाम बढ़ने से बाजारो में ग्राहकों की हुई कमी
लखनऊ के फुटकर सब्जी विक्रेता राहुल, कश्यप, बहादुर सिंह व राजू यादव के मुताबिक सब्जियों के दाम बढ़ने से कुछ सब्जी विक्रेता संतुष्ट नजर आ रहे हैं. महंगी सब्जियां होने से किसानों को इसका फायदा मिल रहा है. उनके नुकसान की भरपाई हो रही है, तो वहीं कुछ विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियां ऊपर से ही महंगी आ रही हैं, इसलिए महंगे दामों पर बेच रहे हैं. इस संबंध में सब्जी विक्रेता ये भी मानते हैं कि इस बढ़ी कीमतों की वजह से ग्राहकों की कमी आई है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर एक किलो सब्जी खरीदने वाला इंसान अब आधा किलो सब्जी में काम चला रहा है, क्योंकि सब्जी महंगी होने से इसका असर उनकी जेब पर भी पड़ रहा है.

नवीन सब्जी मंडी दुबग्गा के आढ़ती व व्यापारी अजीत सिंह ने बताया कि सब्जियों पर महंगाई की वजह सहालग भी है शादी-विवाह के आयोजन के चलते मेहमान भी बड़ी संख्या में आने लगे हैं. यही बड़ी वजह है कि ठंड के सीजन में भी सब्जियों के दामों में कमी नहीं आ पा रही है. इसी कारण मंडियों से लेकर बाजारों तक में सब्जियां महंगे दामों पर बिक रही हैं.

मंडी के थोक भाव
कद्दु- 12
फूल गोभी- 10
आलू नया- 8
आलू पुराना- 14
पालक- 20
करेला- 40
टमाटर- 30
मटर- 20
नीबू- 40
बैंगन- 25
गाजर- 15
सेम- 30
शिमला मिर्च- 15
धनिया- 80
बंद गोभी 15
भिडी- 70
अदरक- 60
लौकी- 20
प्याज-20
खीरा- 15

बाजारों के फुटकर भाव
कद्दु- 20
फूल गोभी- 15
आलू नया- 15
आलू पुराना- 20
पालक- 30
करेला- 65
टमाटर- 40
मटर- 30
नीबू- 40
बैंगन- 20
गाजर- 20
सेम- 50
शिमला मिर्च- 25
धनिया- 120
बंद गोभी 20
भिडी- 120
अदरक- 80
लौकी- 30
प्याज-30
खीरा- 30

पढ़ेंः टमाटर का टेंपरेचर नरम, तरोई और भिंडी के भाव गरम, जानिए आज क्या रही कीमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details