उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रोडवेज बस के इंजन से भड़की आग, शीशा तोड़कर यात्रियों ने बचाई जान

By

Published : Dec 11, 2022, 6:11 PM IST

लखनऊ में चलती बस में आग लग गई. सभी यात्री सुरक्षित बच गए हैं. आग लगने का कारण फेल्फ का स्विच शॉर्ट बताया गया है.

बस में लगी आग
बस में लगी आग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें चलते-चलते आग का गोला बन रही हैं. अभी कुछ दिन पहले ही लखनऊ के बाबू बनारसी दास कॉलेज के पास कैसरबाग डिपो की एक एसी जनरथ बस बहराइच जाते समय जलकर खाक हो गई. इसी क्रम में रविवार को आजाद नगर डिपो की एक बस कानपुर से लखनऊ आते समय बंथरा के पास आग की भेंट चढ़ गई.

बस में लगी आग

बस के इंजन में धधकी आग ने यात्रियों की धड़कनें बढ़ा दीं. आग लगते ही बस के अंदर हड़कंप मच गया. शीशे तोड़ तोड़कर किसी तरह यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि बस में आग लगने के बाद भी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हालांकि जलती बसें रोडवेज की कार्यशाला में होने वाले कार्य पर सवाल जरूर खड़े कर रही हैं. साथ ही परिवहन निगम के यात्रियों को सुरक्षित यात्रा की गारंटी देने का दावा भी पूरी तरह खोखला ही साबित हो रहा है.

आजादनगर डिपो की बस झकरकटी बस अड्डे से 45 सवारी लेकर बस रवाना हुई थी. बस अभी एक बजे के करीब बंथरा पहुंची थी. इसी बीच चलती बस के इंजन से धुंआ उठने लगा. पलक झपकते ही इंजन में आग लग गई और पूरी बस में आग की लपटें फैल गई. इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. यात्रियों की चींख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लाठी डंडे से बस के पीछे और खिड़कियों का शीशा तोड़कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला . इसमें कई यात्रियों का सामान बस में छूट गया और कई यात्री घायल हो गए. घटना रविवार दोपहर के समय की है.

कानपुर के सेवा प्रबंधक तुलाराम वर्मा ने बताया कि बस में आग लगने की सूचना मिली है, घटनास्थल पर जा रहा हूं. परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मामले की जांच के लिए मौके पर अधिकारियों को भेजा गया है. आग की वजह का पता लगाते हुए, जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

प्रधान प्रबंधक प्राविधिक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि एआरएम आलमबाग बालराज सिंह, सहायक यातयात निरीक्षक रूपेश कुमार, राज कमल प्रभारी सीनियर फोरमैन ने मौके पर पहुंचे है. उन्होंने बताया कि बस को बोनट के पास चेक करने पर पाया गया कि फेल्फ का स्विच शॉर्ट हुआ हैं. जिसके चलते स्पार्किंग से बस में आग लगी. बस के सभी यात्री शीशे तोड़कर और गेट से सुरक्षित बाहर निकल आए. कोई इन्जर्ड नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: अचानक धू-धूकर जलने लगी रोडवेज बस, चालक की सूझबूझ से टला हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details