उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी, उत्तराखंड के नेताओं के साथ बसपा सुप्रीमो की बैठक आज, लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर होगा मंथन

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 10:05 AM IST

बहुजन समाज पार्टी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार आगामी छह दिसंबर को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि है. इस पुण्यतिथि पर दो प्रदेशों (यूपी और उत्तराखंड) में विभिन्न तरह के आयोजन होने हैं. इसके लिए बसपा सुप्रीमो गुरुवार को पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करेंगी. साथ ही लोक सभा चुनाव 2024 की रणनीति पर भी चर्चा होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : जैसे-जैसे 2024 का लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर रहे हैं. पदाधिकारियों से चिंतन मंथन का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद मायावती ने भी गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. बैठक में उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड के भी वरिष्ठ पदाधिकारी इस मीटिंग में शामिल होंगे. इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी. साथ ही अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श होगा.





देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव आज (30 नवंबर) संपन्न हो रहे हैं. आखिरी चुनाव तेलंगाना में है. इनमें से कई राज्यों में बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में प्रचार किया था. तीन दिसंबर को इन राज्यों के नतीजे आएंगे तो सामने आएगा कि बहुजन समाज पार्टी की मेहनत का फल क्या मिला है. हालांकि इससे पहले ही अब पार्टी ने अपना ध्यान अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों पर केंद्रित कर लिया है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही सभी जिला के जिलाध्यक्षों को मीटिंग में बुलाया है. इस मीटिंग में पार्टी के कोऑर्डिनेटर, मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष शामिल होंगे. यूपी और उत्तराखंड दोनों राज्यों को मिलकर बड़ी संख्या में पदाधिकारी इस बैठक में पहुंचेंगे. यूपी विधानसभा चुनाव के बाद भी बसपा सुप्रीमो इन दोनों राज्यों के पदाधिकारी के साथ बैठक कर चुकी हैं और उन्हें सदस्यता अभियान का टारगेट दिया था. आज की बैठक में बसपा मुखिया सदस्यता अभियान का फीडबैक भी लेंगी. साथ ही लोकसभा चुनाव में कौन से प्रत्याशी पार्टी के लिए बेहतर रहेंगे उन नामों को लेकर भी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगी. निष्क्रिय लोगों को पार्टी से बाहर करने पर भी विचार किया जाएगा. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने का जिम्मा सौंपा है. लिहाजा आकाश आनंद भी इस मीटिंग में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने आज बुलाई बैठक

मायावती का बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना, कहा- बीएसपी सरकार में ही संभव होगा जनता का कल्याण

ABOUT THE AUTHOR

...view details