ETV Bharat / state

मायावती का बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना, कहा- बीएसपी सरकार में ही संभव होगा जनता का कल्याण

author img

By

Published : Jul 4, 2019, 10:57 PM IST

मायावती ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी और मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वह जनता को जागरूक करें कि उनके वास्तविक हित केवल बीएसपी में ही सुरक्षित हैं.

मायावती, बसपा प्रमुख.

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर बीजेपी और उसकी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर जनता को सपने दिखाकर तोड़ने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश बसपा इकाई के नेताओं के साथ बैठक की और वहां की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.

मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा-

  • कांग्रेस सरकार में भी पूर्व की बीजेपी सरकार की तरह ही कानून व्यवस्था ध्वस्त है .
  • मध्य प्रदेश में गरीबों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है.
  • लोगों को हसीन सपने दिखाना और उनकी भावनाएं भड़का कर राजनीतिक रोटी सेंकना बीजेपी की विशेषता रही है.
  • आज पेश आर्थिक सर्वेक्षण भी प्रमाणित करता है कि गरीबी, बेरोजगारी सहित आज की गंभीर समस्याओं के मामले में यह सरकार उदासीन रवैया अपनाए हुए है.
  • विकास दर की बड़े-बड़े दावों से देश के 130 करोड़ गरीबों मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों आदि का सही भला नहीं हो पाया है.
  • गरीबों, मजदूरों और किसानों की दिन-प्रतिदिन की समस्याएं अनवरत गंभीर होती जा रही हैं.
  • यह अति दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.
  • केवल कागजी कार्रवाई से जनता का हित और कल्याण कैसे संभव है?

मध्य प्रदेश इकाई की बैठक

  • बसपा अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को यहां अपने पार्टी मुख्यालय पर मध्य प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ बैठक की.
  • मायावती ने बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए.
  • मायावती ने देशभर में पार्टी संगठन की तैयारियों की समीक्षा की.
  • जनाधार को सर्व समाज में बढ़ाने के निर्देश दिए.
  • संगठन को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जरूरी फेरबदल भी किया गया है.
  • इस बैठक में मध्य प्रदेश के सभी वरिष्ठ व प्रमुख जिम्मेदार पदाधिकारियों ने भाग लिया.
  • इस मौके पर मंडलवार समीक्षा रिपोर्ट पार्टी प्रमुख के समक्ष पेश की गई.
  • बसपा कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश की स्थिति के बारे में बसपा प्रमुख को अवगत कराया

समीक्षा बैठक में बसपा कार्यकर्ताओं ने मायावती के समक्ष कहा कि बीजेपी की सरकार बदलने व नई सरकार के रूप में कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के बाद भी वहां के गरीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों, युवाओं और महिलाओं के साथ साथ दलितों पिछड़ों आदि के जीवन में कोई बेहतर बदलाव नहीं आ पाया है. बल्कि वहां भी बीजेपी शासित राज्यों की तरह ही जातिवादी और सांप्रदायिक घटनाएं अभी भी लगातार जारी हैं.

मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

इंदौर में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा खुलेआम कानून को हाथ में लेने के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी से मारपीट की घटना आज पूरे देश में चर्चा का विषय है. इतना ही नहीं बल्कि जेल से जमानत पर रिहाई के बाद बीजेपी नेताओं ने जिस प्रकार से बीजेपी विधायक का आवभगत और सम्मान किया, उससे पूरा देश स्तब्ध है और इसकी अति निंदा कर रहा है. इस संबंध में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व खासकर पीएम मोदी का वक्तव्य कितना प्रभावी होगा. यह आगे देखने वाली बात होगी. हालांकि मॉब लिंचिंग, गौ हत्या और भीड़तंत्र के मामले में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की बातों का कोई भी खास असर खासकर बीजेपी शासित राज्यों में भी होता हुआ नहीं दिख रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

संगठन में हुआ फेरबदल

इस अवसर पर मायावती ने पार्टी संगठन में आवश्यक फेरबदल करते हुए कहा कि कांग्रेस व बीजेपी की सरकारों में खासकर गरीबों, मजदूरों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और उपेक्षित वर्गों आदि की हालत आज तक नहीं सुधर पाई और न ही आगे इसमें सुधार की कोई उम्मीद इनसे की जानी चाहिए. वैसे भी बीएसपी के जनाधार को सर्व समाज में बढ़ाने के लिए उन्हें यह जागरूक करना जरूरी है कि उनके हित केवल बीएसपी में ही सुरक्षित हैं. तभी जातिवादियों के शिकंजे से मुक्त होकर देश और राज्यों में वास्तव में कल्याणकारी सरकार की स्थापना होगी.

Intro:लखनऊ। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर बीजेपी और उसकी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है उन्होंने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर जनता को सपने दिखाकर तोड़ने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश बसपा इकाई के नेताओं के साथ बैठक की और मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में भी पूर्व की बीजेपी सरकार की तरह ही साम्प्रदायिकता, कानून व्यवस्था ध्वस्त और गरीबों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है।


Body:बसपा अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को हसीन सपने दिखाना परंतु उस हिसाब से काम नहीं करना वह भावनाएं भड़का कर राजनीतिक रोटी सेकना बीजेपी की विशेषता रही है आज पेश आर्थिक सर्वेक्षण भी प्रमाणित करता है कि गरीबी बेरोजगारी किसान आत्महत्या आज की गंभीर समस्याओं के मामले में या सरकार उदासीन वाला करवा रही है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि विकास दर की बड़े-बड़े दावों से देश के 130 करोड़ गरीबों मजदूरों किसानो बेरोजगारों आदि का हद तक सही भला नहीं हो पाया है बल्कि इनकी दिन-प्रतिदिन की समस्याएं अनवरत गंभीर होती जा रही हैं जो अति दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है केवल कागजी अदाओं से जनता का हित व कल्याण कैसे संभव है।

मध्यप्रदेश इकाई की बैठक की

बसपा अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को यहां अपने पार्टी मुख्यालय पर मध्य प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ बैठक की और संगठन को मजबूत मजबूती प्रदान करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए। मायावती ने देशभर में पार्टी संगठन की तैयारियों की समीक्षा की। जनाधार को सर्व समाज में बढ़ाने के निर्देश दिए। संगठन को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जरूरी फेरबदल भी किया गया है।

मध्य प्रदेश के सभी वरिष्ठ व प्रमुख जिम्मेदार पदाधिकारियों ने भाग लिया। मंडलवार समीक्षा रिपोर्ट पार्टी प्रमुख के समक्ष पेश की गयी। समीक्षा बैठक में बसपा कार्यकर्ताओं ने मायावती के समक्ष कहा कि बीजेपी की सरकार बदलने व नई सरकार के रूप में कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के बाद भी वहां के गरीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों, युवाओं और महिलाओं के साथ साथ दलितों पिछड़ों आदि के जीवन में कोई बेहतर बदलाव नहीं आ पाया है। बल्कि वहां भी बीजेपी शासित राज्यों की तरह ही जातिवादी और सांप्रदायिक घटनाएं अभी भी लगातार जारी हैं।

खासकर इंदौर में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा खुलेआम कानून को हाथ में लेने के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी से मारपीट की घटना आज पूरे देश में चर्चा का विषय है। इतना ही नहीं बल्कि जेल से जमानत पर रिहाई के बाद बीजेपी नेताओं ने जिस प्रकार से बीजेपी विधायक का आवभगत व सम्मानित किया। उससे पूरा देश स्तब्ध है और इसकी अति निंदा कर रहा है। इस संबंध में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व खासकर पीएम मोदी का वक्तव्य कितना प्रभावी होगा यह आगे देखने वाली बात होगी। हालांकि मॉब लिंचिंग, गौ हत्या और भीड़तंत्र के मामले में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की बातों का कोई भी खास असर खासकर बीजेपी शासित राज्यों में भी होता हुआ नहीं दिख रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण।

इस अवसर पर मायावती ने पार्टी संगठन में आवश्यक फेरबदल करते हुए कहा कि कांग्रेस व बीजेपी की धन्ना सेठ समर्थित सरकारों में खासकर गरीबों मजदूरों किसानों युवाओं महिलाओं व उपेक्षित वर्गों आदि की हालत आज तक नहीं सुधर पाई और ना ही आगे सुधर सुधार की कोई उम्मीद इनसे की जानी चाहिए वैसे भी बीएसपी के जनाधार को सर्व समाज में बढ़ाने के लिए उन्हें यह जागरूक करना जरूरी है कि उनके हित केवल बीएसपी में ही सुरक्षित हैं तभी जाति वादियों के शिकंजे से मुक्त होकर देशवा राज्यों में वास्तव में कल्याणकारी सरकार की स्थापना होगी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.