उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ के ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय की चर्चित सीएमएस समेत चार डॉक्टरों का ट्रांसफर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 8:43 AM IST

स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ के ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय की चर्चित सीएमएस डाॅ. वसुधा सिंह (Famous CMS of Thakurganj Joint Hospital Lucknow) समेत चार डाॅक्टरों का ट्रांसफर कर दिया है. डाॅ. वसुधा सिंह को गैर जनपद भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : स्वास्थ्य विभाग में शुक्रवार को चार डॉक्टरों का स्थानांतरण किया गया. चारों डॉक्टर्स लखनऊ के अलग-अलग अस्पतालों में तैनात हैं. ठाकुरगंज स्थित टीबी संयुक्त चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. वसुधा सिंह, टीबी संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. स्वतंत्र प्रकाश सिंह, राजाजीपुरम स्थित आरएलबी संयुक्त चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का डॉ. संगीता टंडन और बलरामपुर अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. श्याम सुंदर व्यास को नवीन क्रांति लखनऊ के ही दूसरे अस्पतालों में तैनाती दी गई है.

ट्रांसफर किए गए डाॅक्टरों की लिस्ट.

ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. वसुधा सिंह पर शुक्रवार को शासन की नजर टेढ़ी हो गई. शासन ने उनका तबादला दूसरे जनपद में कर दिया है. सीएमएस कई विवादों से ​घिरी थीं. उनके ​खिलाफ कई विभागीय जांचें भी चल रही हैं. ठाकुरगंज संयुक्त ​चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. वसुधा सिंह को इसी साल फरवरी माह में वरिष्ठता के आधार पर चार्ज मिला था. जून में शासन ने स्थाई तैनाती का आदेश जारी किया था. सीएमएस की कुर्सी संभालते ही अस्पताल कर्मियों से अभद्रता व प्रताड़ित करना शुरू किया था. उनके ​​खिलाफ शासन स्तर से दो विभागीय जांच चल रही थीं. सीएमएस के खिलाफ मरीजों ने भी ​शिकायत दर्ज करा रखी थी. आरोप है स्त्री रोग विशेषज्ञ होने बाद भी उनके जरिए एक भी डिलीवरी नहीं कराई गई थी. अस्पताल में आने वाले मरीजों की​ शिकायत सुनने की बजाए उन्हें कमरे से बाहर किए जाने का आरोप है. जांच में मामला सही पाए जाने पर शासन ने शुक्रवार को उनका तबादला रामपुर जिले में कर दिया.

ठाकुरगंज संयुक्त ​चिकित्सालय में तैनात डॉ. एसपी ​सिंह को सीएमएस बनाया गया है. अहम बात यह है कि डॉ. वसुधा सिंह ने अभी तक चार्ज हैंडओवर नहीं किया है. वहीं रानीलक्ष्मीबाई अस्पताल की सीएमएस डॉ. संगीता टंडन को सिविल अस्पताल में अटैच किया गया है. बलरामपुर अस्पताल में तैनात डॉ. श्याम सुंदर व्यास को रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल का सीएमएस नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें : चिकित्सा शिक्षा विभाग के मुख्यालय में जमे चिकित्सकों को मूल जिलों में भेजा गया

स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर घोटालाः आखिर क्यों नहीं हो पा रही है स्वास्थ्य विभाग के ACS पर कार्रवाई?

ABOUT THE AUTHOR

...view details