उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में सर्दी का सितम जारी, नम हवाएं और कोहरे ने किया बेहाल

By

Published : Jan 27, 2021, 10:40 AM IST

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री कम है. वहीं बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम है.

यूपी में सर्दी का सितम जारी.
यूपी में सर्दी का सितम जारी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी जिलों में नम हवाएं व कोहरा लगातार जारी है. जिसकी वजह से इन जिलों में सर्दी का प्रकोप बना हुआ है. राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री कम है. वहीं बुधवार को न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

गणतंत्र दिवस पर खिली धूप
लखनऊ के मौसम की बात की जाए तो लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. जहां सोमवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री कम था. मंगलवार को सुबह कोहरे के बाद धूप निकली, जिसमें लोगों को काफी राहत पहुंचाई. दिन भर धूप निकली रही. गणतंत्र दिवस पर लोगों ने खिली धूप का भरपूर लुत्फ उठाया. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में कहीं घना तो कहीं हल्का कोहरा छाया रहेगा. नम स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति लगातार बनी हुई है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में उत्तर पश्चिमी नम हवाएं चल रही हैं. पहाड़ों पर बर्फ जमा है जहां से ठंडी हवा आ रही है. दिन के तापमान में गिरावट हुई है. जिससे कोहरा काफी बढ़ गया है. अभी तापमान और नीचे गिरने की संभावना बनी हुई है आने वाले दिनों में गलन और बढ़ेगी.

जानिए बुधवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान (डिग्री सेल्सियस)

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
लखनऊ 08.0 19.0
कानपुर 09.0 19.0
मुजफ्फरनगर 05.0 15. 0
वाराणसी 10.0 18.0
बांदा 08.0 19.0
गोरखपुर 11.0 15.0
आगरा 07.0 18.0
अलीगढ़ 07.0 18.0
मेरठ 05.0 15.0
झांसी 06.0 14.0
प्रयागराज 09.0 18.0

ABOUT THE AUTHOR

...view details