उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर एक लाख रुपए तक होगा फायदा, नई रोडवेज बसें भी लॉन्च करेंगे CM योगी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 8:16 AM IST

Updated : Dec 2, 2023, 9:31 AM IST

यूपी में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी (Subsidy on purchase of electric vehicles in UP) आज से मिलेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 50 रोडवेज बसों, इंटरसेप्टर और पब्लिसिटी वैन को भी सीएम आवास से आज हरी झंडी (Chief Minister Yogi Adityanath flagged off 50 roadways buses) दिखाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: यूपी में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी (Subsidy on purchase of electric vehicles in UP) देने का आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभारंभ करेंगे. करीब 4100 ईवी मालिकों को सब्सिडी जारी की जाएगी. इसमें लखनऊ के लगभग 600 ईवी मालिकों के खाते में राशि पहुंचेगी. इसके बाद अन्य ईवी मालिकों को भी परिवहन विभाग अपने स्तर से सब्सिडी जारी करेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 50 रोडवेज बसों, इंटरसेप्टर और पब्लिसिटी वैन को भी सीएम आवास से आज हरी झंडी दिखाएंगे (Chief Minister Yogi Adityanath flagged off 50 roadways buses).

उत्तर प्रदेश में 14 अक्टूबर 2022 के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी दी जानी है. इसके तहत कार खरीदने वालों को एक लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी, वहीं दो पहिया वाहनों पर पांच हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. आदेश के मुताबिक यह लाभ पहले दो लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों, 25,000 इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों, 400 ई-बसों, 1000 ई-गुड्स कैरियर्स खरीदने वालों को मिलना है. जिन खरीदारों ने 14 अक्टूबर 2022 से अब तक इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद की है और टैक्स व रजिस्ट्रेशन फीस भर दी है. आवेदन के बाद उनका पैसा अपने आप ही उनके अकाउंट में वापस पहुंच जाएगा.

बसों, इंटरसेप्टर व पब्लिसिटी वैन को भी ग्रीन सिग्नल:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान 50 रोडवेज बसों, 38 इंटरसेप्टर वाहनों और 12 पब्लिसिटी वैन को भी ग्रीन सिग्नल देंगे. इसके अलावा मारुति सुजुकी के साथ पांच ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट्स के ऑटामेशन व महिला चालकों के प्रशिक्षण के लिए कौशल विकास मिशन व आजिविका मिशन के साथ एमओयू भी साइन होगा.

बता दें कि पिछले काफी समय से परिवहन विभाग के आरटीओ के लिए हाईटेक इंटरसेप्टर वाहन बनकर तैयार हैं. प्रचार प्रसार करने वाली पब्लिसिटी वैन भी खड़ी हैं. रोडवेज बसें भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इंतजार में काफी दिन से खड़ी थीं और इलेक्ट्रिक वाहनों की सब्सिडी के हकदार वाहन स्वामियों को भी सब्सिडी नहीं मिल पा रही थी. अब मुख्यमंत्री से समय मिलने के बाद ये सभी काम हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी, 4000 संतों को निमंत्रण पत्र भेज रहा है ट्रस्ट

Last Updated : Dec 2, 2023, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details