उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में SIT ने दाखिल की चार्जशीट, 5 को ठहराया दोषी

By

Published : Apr 8, 2021, 2:48 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष अनुसंधान दल (SIT) ने गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान स्थल पर हुए हादसे में आरोपित पांच अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसमें मुरानगर नगरपालिका परिषद की तत्कालीन अधिशासी अधिकारी (ईओ) निहारिका सिंह चौहान समेत पांच लोगों को दोषी ठहराया गया है.

Etv
चार्जशीट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष अनुसंधान दल (SIT) ने गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट पर हुए हादसे में आरोपित पांच अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसमें मुरानगर नगरपालिका परिषद की तत्कालीन अधिशासी अधिकारी (ईओ) निहारिका सिंह चौहान समेत पांच लोगों को दोषी ठहराया गया है.

इसे भी पढ़ें -श्मशान घाट हादसा : मसीहा बनकर सामने आए युवा, कंबल को स्ट्रेचर बना कर बचाई जिंदगियां

जनवरी में हुआ था हादसा

एसआईटी के डीजी डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि हादसे की गहन विवेचना के बाद पर्याप्त मौखिक, अभिलेखीय और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पांच अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की गई है. जांच में सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (SBRI) रुड़की का भी तकनीकी सहयोग लिया गया. सीबीआरआई के विशेषज्ञों ने घटनास्थल की जांच भी की थी.

इसे भी पढ़ें -मुरादनगर श्मशान हदसाः एसआईटी ने लखनऊ में दर्ज की नई FIR


इनके खिलाफ की गई थी कार्रवाई

इसमें मुरादनगर नगर पालिका परिषद की तत्कालीन ईओ निहारिका सिंह चौहान, नगर पालिका परिषद के सेवानिवृत्त अवर अभियंता चंद्रपाल सिंह, ठेकेदार अजय त्यागी व संजय गर्ग तथा सुपरवाइजर आशीष शामिल हैं. इन्हीं अभियुक्तों को गाजियाबाद जिला पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भी भेजा था.



ये है पूरा मामला

शासन की मंजूरी मिलने के बाद एसआईटी ने इन अभियुक्तों को आईपीसी की धारा 304, 337, 338, 427 व 409 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7/13 के तहत आरोपित किया है. मामले की जांच अभी जारी है. मामले में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की भूमिका के बारे में भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में बंबा रोड पर उखलारसी गांव स्थित श्मशानघाट पर तीन जनवरी 2021 को नवनिर्मित छत ढह जाने से अंतिम संस्कार में शामिल होने आए 24 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस संबंध में मुरादनगर थाने में दर्ज मुकदमा बाद में एसआईटी को स्थानान्तरित कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें- मुरादनगर श्मशान हादसा: मलबे में दबा था अंश, फोन पर बताया- 'भाई मैं जिंदा हूं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details