उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अखिलेश यादव ने कहा, 'भाजपा सरकार का उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं'

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 7:03 AM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं रह गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 'भाजपा सरकार का उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं रह गया है. महिलाएं, बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश में दिनदहाड़े हत्या, लूट, डकैती की घटनाएं हो रही हैं. कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं है. अपराधी बेखौफ हैं. भाजपा ने उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम कर दिया है.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'कौशाम्बी में दबंगों ने गर्भवती बेटी, दामाद, ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी. ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में दहशत फैल गई है. सरधना में एलएलबी के एक छात्र को गोली मार दी गई. गुरुवार को सीतापुर में बड़ागांव चौकी के एक गांव में युवती से दुष्कर्म किया गया. मैनपुरी में 6 वर्ष की बालिका से दुष्कर्म की घटना मन को विचलित करती है. मंगलवार को दिनदहाडे़ भीड़भाड़ के बीच मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र में लुटेरों ने एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने आए तीन कैशवैन कर्मचारियों को गोली मारी. गार्ड की हत्या कर 35 लाख रुपये लूट लिए. इसी तरह मंगलवार को ही प्रयागराज के सिविल लाइन्स क्षेत्र में बदमाशों ने एक अस्पताल के एकाउंटेंट से सात लाख रुपये लूट लिए. अपराधियों ने प्रतापगढ़ जिले में भी कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए डेढ़ लाख रुपये की लूट की. गुरुवार को लखनऊ में निरालानगर में गल्ला व्यापारी के मुनीम से 3.50 लाख रुपये लूट लिए गए.'


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'पूरा प्रदेश अपराधियों के तांडव से दहशत में है. बीते दिनों आगरा में व्यापारी मनु अग्रवाल की हत्या हो गयी. आजमगढ़ के रौनापार में दबंगों ने अभिमन्यु मौर्य और उनकी पत्नी शीला मौर्या पर चाकुओं से हमला किया, जिसमें पत्नी की मौत हो गई. वाराणसी में बीते रविवार पुलिस फोर्स में भर्ती की तैयारी कर रहे छात्र की दबंगों नें लाठी डंडों और राड से पीटकर हत्या कर दी. गाजियाबाद में वकील की हत्या हुई. प्रतापगढ़ में रिटायर्ड रोडवेज चालक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. भाजपा सरकार में दबंगई और गुंडई चरम पर है. आम आदमी डरा और सहमा है. इस सरकार में कुछ भी सुरक्षित नहीं है. भाजपा सरकार कुंभकर्णी नींद में है. भाजपा को इसका नतीजा भुगतना पडे़गा.'

यह भी पढ़ें : भाजपा संगठन की पुरानी तस्वीर को बदलने की कवायद, 64 जिलों में जिलाध्यक्ष बदले

यह भी पढ़ें : प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं के बाद भी पशुपालन की ओर नहीं बढ़ रहा लोगों का रुझान

ABOUT THE AUTHOR

...view details