उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अखिलेश यादव बोले-भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को बर्बाद किया, अस्पताल अराजकता का शिकार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 8:20 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav's statement on BJP government) ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'कहीं मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है तो कहीं पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं.'

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 'भाजपा सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. राजधानी लखनऊ के बड़े अस्पतालों से लेकर जिले तक के अस्पताल अराजकता के शिकार हैं. कहीं मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है तो कहीं पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं. भाजपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में अभी तक एक भी जिला स्तर के अस्पताल का निर्माण नहीं कराया है, जहां गरीबों का मुफ्त इलाज हो सके.'

समाजवादी सरकार में बनाए गए अस्पतालों की उपेक्षा :पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'भाजपा सरकार ने विद्वेष की भावना के चलते समाजवादी सरकार में बनाए गए अस्पतालों और ट्राॅमा सेंटरों की उपेक्षा की. स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्यमंत्री झूठे और हवाई दावे करते हैं. सरकार जनता को गुमराह करना बंद करे. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में मरीजों को 108 एम्बुलेंस सेवा भी नहीं मिल पा रही है. पूरी व्यवस्था भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है. समाजवादी सरकार में 108 और 102 मुफ्त एम्बुलेंस सेवा शुरू की गयी थी, लेकिन भाजपा सरकार मरीजों को एम्बुलेंस तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है. अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर, प्रोफेसर और अन्य संसाधन नहीं हैं. सरकार मेडिकल संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रही है, जिसके चलते आए दिन धरना प्रदर्शन और हड़ताल की स्थिति बन गयी है. इसका खामियाजा प्रदेश की गरीब जनता मरीजों और परिजनों को भुगतना पड़ रहा है.'


बड़े संस्थानों में लापरवाही चरम सीमा पर :पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था की दुर्दशा कर दी है. उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में अराजकता की स्थिति देखकर जनता सवाल पूछती है कि प्रदेश में कोई स्वास्थ्य मंत्री है या नहीं है. बड़े संस्थानों में लापरवाही चरम सीमा पर है. पीजीआई लखनऊ में ऑपरेशन थियेटर में आग लगना बेहद गंभीर विषय है. आग लगने के बाद जो अव्यवस्था दिखाई दी, उससे दो मरीजों की मौत हो गई. इस घटना से स्पष्ट है कि भाजपा सरकार में लोगों की जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. कब कहां किसकी जान चली जाए? इस तरह की घटनाओं से मेडिकल संस्थानों से जनता का भरोसा खत्म हो रहा है. इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है.'



सांसदों के निलंबन के विरोध में प्रदर्शन करेंगे सपा नेता :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 'इंडिया गठबंधन' की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गये निर्णय के अनुसार, विपक्ष के 142 सांसदों के अलोकतांत्रिक निलंबन के विरोध में समाजवादी पार्टी द्वारा मुख्यालयों पर धरना दिया जायेगा. जिसका उद्देश्य लोकतंत्र एवं संविधान बचाना तथा भाजपा सरकार को हटाना है. शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रातः 11 से 1 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा धरना, विरोध प्रकट किया जायेगा तथा जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने कहा- शराब अच्छी तो भाजपा कार्यालयों से बेचें, सार्वजनिक स्थलों को अराजकता का केंद्र न बनाएं

यह भी पढ़ें : INDIA गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग सहित कई मुद्दों पर होगी बातचीत, अखिलेश कम सीटों पर लड़ने के लिए हो रहे सहमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details